सबसे स्वादिष्ट पोटैटो चिप्स ब्रांड रिव्यू- मिश्री
best-masala-potato-chips-brands-in-india

सबसे स्वादिष्ट पोटैटो चिप्स ब्रांड रिव्यू- मिश्री

लेज़ इंडियन मैजिक मसाला और अंकल चिप्स मसाला, हमारे रिव्यू के विजेता हैं। लाजवाब स्वाद और टैक्शर के कारण यह हमारे टॉप पिक बने हैं।

क्रंची? हां।

मसालेदार? हां।

क्या एक खाने बाद रुक सकते हैं? बिल्कुल नहीं।

एक पोटैटो चिप्स खाने के बाद खुद को रोक पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। मार्केट में विभिन्न प्रकार के मसाला चिप्स उपलब्ध हैं, इस रिव्यू की मदद से आप भारत में सबसे स्वादिष्ट मसाला पोटैटो चिप्स ब्रांड से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आधा दर्जन ब्रांड के पोटैटो चिप्स टेस्ट और खाने के बाद लेज़ इंडियन मैजिक मसाला और अंकल चिप्स (मसाला) हमारे टॉप पिक बने हैं। यह क्रंची, स्वादिष्ट हैं और इनमें मसाले का सबसे स्वादिष्ट मिश्रण है। इसमें कोई शक की बात नहीं है कि दोनों ही ब्रांड के विश्वसनीय फैन हैं।

रिव्यू में शामिल की गई सभी मसाला पोटैटो और इनके रेटिंग से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

ब्रांड मिश्री रेटिंग खरीदें
लेज़ 4 खरीदें
अंकल चिप्स 4
बिंगो 3.5
हल्दीराम 3 खरीदें
टू यम 2.75 खरीदें
फन फ्लिप 2.25
contenders-and-winners

हमारे रिव्यू फैक्टर

हम किसकी तलाश में हैं? इंडियन स्टाइल मसाला के साथ सबसे क्रंची चिप्स।

मसाला पोटैटो चिप्स का पता लगाने के लिए हमने महत्वपूर्ण फैक्टर पर ध्यान दिया है-

1. स्वाद

हमारा पहला रिव्यू फैक्टर स्वाद है जिसमें मसाला, नमक की मात्रा, खट्टापन और इस्तेमाल किए गए मसालों के मिश्रण का फ्लेवर कैसा है जैसी बातों पर ध्यान दिया गया है। क्या आलू का स्वाद है? क्या ऑयली आफ्टर टेस्ट है?

2. टैक्शर

चिप्स खाते समय क्रंच का पता चलना चाहिए, चिप्स में तेल का स्वाद और तेल महसूस नहीं होना चाहिए।

हमने कीमत, पैकेजिंग और शेल्फ लाइफ पर भी ध्यान दिया है।

इस रिव्यू में सामग्री और पोषण की जानकारी जैसे फैक्टर ने महत्वपूर्ण रूप नहीं निभाया है।

संबंधित आर्टिकल- सबसे स्वादिष्ट क्लासिक सॉल्टेड पोटैटो चिप्स

हमारा रिव्यू प्रोसेस

हमने ब्लाइंड टेस्टिंग की थी। ऐसा करने से निष्पक्ष विजेता मिलने में सहायता मिलता है।

पहली ब्रांड के अलावा, बाकी सभी ब्रांड के पोटैटो चिप्स एक जैसे लग रहे थे।

रिव्यू प्रोसेस - दावेदार
रिव्यू प्रोसेस - दावेदार

भारत में बेस्ट मसाला पोटैटो चिप्स ब्रांड रिव्यू

यहां से आप सभी ब्रांड की अच्छी बातें, खामियां और रेटिंग से जुड़ी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1. लेज़ इंडिया मैजिक मसाला – मिश्री टॉप पिक

दो कारण से लेज़ हमारा विजेता बना है- रिव्यू में शामिल की गई बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले यह सबसे क्रंची और स्वादिष्ट पोटैटो चिप्स हैं और इनमें इंडियन स्टाइल मसाले का लाजवाब मिश्रण है। इन चिप्स को फिर से खाने से अपने आपको रोक पाना मुश्किल है और टेस्टिंग के समय हमें यह नहीं पता था कि हम कौन- सी ब्रांड के चिप्स खा रहे हैं।

इसमें टमाटर की अलग खट्टास है और साथ ही लहसुन का बोल्ड फ्लेवर भी है। नमक बैलेंस है। हमें स्पाइसीनेस पसंद आई है जो कुछ बाइट्स के बाद ज्यादा हो जाती है।

चिप्स खाने में या छूने में ऑयली नहीं हैं।

प्रोडक्ट की जानकारी

50 ग्राम पैक की कीमत 20/- रुपए है। इसकी शेल्फ लाइफ 4 महीने है। इसकी मुख्य सामग्री में शामिल है- आलू, वेजिटेबल ऑयल (ताड़ का तेल, राइस ब्रान ऑयल), मसाले, नमक, माल्टोडेक्सट्रिन, काला नमक, शुगर और टोमैटो पाउडर है।

इसमें एसिडिटी रेगुलेटर, एंटीकेकिंग एजेंट, रंग और प्राकृतिक/ प्राकृतिक समान फ्लेवर पदार्थ हैं।

लेज़ इंडियन मैजिक मसाला चिप्स
लेज़ इंडियन मैजिक मसाला चिप्स
स्वाद- 4/5
टैक्शर- 4/5
  • बहुत क्रंची।
  • स्वाद और छूने में ऑयली नहीं हैं।
  • सबसे स्वादिष्ट इंडियन स्टाइल मसाला।
  • बैलेंस नमक लेवल।
  • हमें हल्की स्पाइसीनेस पसंद आई है।
  • टमाटर और लहसुन का फ्लेवर एक साथ अच्छे लगते हैं।

स्वादिष्ट! लेज़ इंडियन मैजिक मसाला फ्लेवर को आप मना नहीं कर पाएंगे।

2. अंकल चिप्स स्पाइसी ट्रीट – मिश्री टॉप पिक

अंकल चिप्स खाते समय पुराने यादगार पलों की यादें ताज़ा हो जाती हैं और यह बेहद स्वादिष्ट भी हैं। हालांकि यह देखने में अलग हैं और इनके लिए ‘इंडियन मसाला’ की परिभाषा थोड़ी अलग है, लेकिन हमें यह लेज़ जितने स्वादिष्ट और क्रंची लगे हैं। यह उन लोगों के लिए है जिन्हें मसाला चिप्स में पुदीना फ्लेवर पसंद है।

मीडियम स्पाइस लेवल के साथ बैलेंस मसाला और क्रंची चिप्स स्वादिष्ट लगते हैं।

प्रोडक्ट की जानकारी

50 ग्राम अंकल चिप्स की कीमत 20/- रुपए है। इसकी शेल्फ लाइफ 4 महीने है। इसकी मुख्य सामग्री में शामिल है- वेजिटेबल ऑयल, मसाला, माल्टोडेक्सट्रिन, स्टार्च, नमक के विकल्प और मिल्क सॉलिड। इसमें एंटी केकिंग एजेंट, स्वाद बढ़ाने वाले, रंग और संशोधित स्टार्च।

अंकल चिप्स स्पाइसी ट्रीट
अंकल चिप्स स्पाइसी ट्रीट
स्वाद- 4/5
टैक्शर- 4/5
  • क्रंची चिप्स।
  • स्वादिष्ट और मसाले की कोटिंग चिप्स पर अच्छे से है।
  • छूने पर ऑयली नहीं लगते हैं।
  • लेज़ की तरह, यह सबसे स्वादिष्ट इंडियन- स्टाइल मसाला है जो थोड़ा अलग है।

3. बिंगो मसाला चिप्स

बिंगो मसाला चिप्स में मसाले ठीक है। इनमें हल्का खट्टापन है और मिर्च का फ्लेवर ज्यादा है। रिव्यू में शामिल की गई सभी ब्रांड में से यह सबसे ज्यादा स्पाइसी है। इसमें अच्छा क्रंच है। यह विजेता नहीं बना है क्योंकि इसमें हमारे विजेता जितने परफेक्ट मसाले नहीं थे।

प्रोडक्ट की जानकारी

25 ग्राम पैक की कीमत 10/- रुपए है। इसकी शेल्फ लाइफ 4 महीने है।

बिंगो मसाला चिप्स
बिंगो मसाला चिप्स
स्वाद- 3.5/5
टैक्शर- 3.5/5
  • बैलेंस मसाले।
  • क्रंच अच्छा है।

4. हल्दीराम मस्त मसाला

हालांकि हल्दीराम मसाला चिप्स स्वादिष्ट हैं और इनमें किसी प्रकार की कमी नहीं है लेकिन रिव्यू के समय हमें इससे बेहतर स्वाद, क्रंच वाले पोटैटो चिप्स मिले हैं।

यह क्रंची और मसालेदार हैं और इनका स्पाइस लेवल लो- मीडियम है।

प्रोडक्ट की जानकारी

65 ग्राम पैक की कीमत 25/- रुपए है और इसकी शेल्फ लाइफ 4 महीने है।

हल्दीराम मसाला चिप्स
हल्दीराम मसाला चिप्स
स्वाद- 3/5
टैक्शर- 3/5
  • क्रंची।
  • बैलेंस मसाले, फ्लेवर से भरपूर चिप्स।

5. टू यम इंडियन मसाला

टू यम इंडियन मसाला चिप्स विजेता नहीं बना है क्योंकि यह हमारे विजेता के जितने क्रंची और मसालेदार नहीं हैं। बाकी दावेदारों के मुकाबले इसका स्वाद खास नहीं (flat tastes) और मसाले की इंटेंसिटी बहुत कम है। यह सबसे कम स्पाइसी भी है।

प्रोडक्ट की जानकारी

70 ग्राम पैक की कीमत 30/- रुपए है और शेल्फ लाइफ 6 महीने है।

टू यम मसाला चिप्स
टू यम मसाला चिप्स
स्वाद- 3/5
टैक्शर- 2.5/5
  • क्रंची नहीं हैं।
  • इसका स्वाद खास नहीं है। मसाले की इंटेंसिटी बहुत कम है।

6. फन फ्लिप्स मिक्स मसाला चिप्स

फन फ्लिप्स पोटैटो चिप्स विजेता नहीं बना है क्योंकि इनमें बहुत ज्यादा खट्टापन है जिससे किसी और मसाले के बारे में पता नहीं चलता है। इसमें अमचूर जैसी खट्टास ज्यादा है और मसाले की इंटेंसिटी कम है और अच्छे फ्लेवर की कमी है जिसकी हम तलाश में हैं।

इसके अलावा यह थोड़े मोटे हैं और बाकी के मुकाबले इनमें क्रंच कम है।

प्रोडक्ट की जानकारी

52 ग्राम पैक की कीमत 20/- रुपए है और शेल्फ लाइफ 4 महीने है।

टू यम मसाला चिप्स
टू यम मसाला चिप्स
स्वाद- 2.5/5
टैक्शर- 2/5
  • खट्टापन बहुत ज्यादा है।
  • मसाले की इंटेंसिटी बहुत कम है।
  • फ्लेवर से भरपूर मसाले की कमी है।
  • मोटे हैं।
  • क्रंच कम है।

हमारे टॉप पिक और सलाह

किन कारण से लेज़ और अंकल चिप्स हमारे विजेता बने हैं?

क्रंची? हां।

मसालेदार? हां।

स्वादिष्ट? हां।

लेज़ इंडियन मैजिक मसाला और अंकल चिप्स, दोनों हमारे टॉप पिक हैं क्योंकि यह क्रंची, मसालेदार हैं और यह ऐसे चिप्स हैं जिन्हें एक बार खाने के बाद खुद को रोक पाना मुश्किल हो सकता है।

हालांकि, इंडियन मसाले की परिभाषा इन दोनों की बेहद अलग है लेकिन यह दोनों हमारे टॉप पिक बने हैं।

FAQs

इंडियन मसाला चिप्स से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

नहीं। इनमें से किसी पोटैटो चिप्स को सेहतमंद नहीं कहा जा सकता है।

हां। अगर आपको नमकीन और स्पाइसी क्रिस्प पसंद हैं तो इन्हें चाय या कॉफी के साथ खा सकते हैं।

हम सलाह देते हैं कि इन चिप्स का सेवन वैसे ही करें जैसे यह हैं। यह पहले से ही मसालेदार हैं और एलपीने डिप के साथ यह बहुत स्पाइसी हो जाएंगे। अगर आपको डिप चाहिए है तो ठंडी डिप जैसे कि मेयो या हंग कर्ड के साथ खा सकते हैं।

हां, ऊपर दी गई सभी ब्रांड वेजिटेरियन हैं।

नहीं। इनमें प्रेज़रवेटिव नहीं है। लेकिन इनमें स्वाद बढ़ाने वाले पदार्थ, एंटी केकिंग एजेंट और एसिडिटी रेगुलेटर है जिनका सेवन रोजाना नहीं करना चाहिए।

सारांश

लेज़ इंडियन मैजिक मसाला और अंकल चिप्स हमारे टॉप पिक हैं। यह क्रंची हैं और इनमें सबसे स्वादिष्ट मसाले का मिश्रण है।

आपका फेवरेट पोटैटो चिप्स कौन- से हैं?

रिव्यू पर काम करने वाली टीम

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments