बेस्ट गैस स्टोव खरीदने के लिए गाइड - मिश्री (Dec 2024)
बेस्ट गैस स्टोव ब्रांड

बेस्ट गैस स्टोव खरीदने के लिए गाइड (Dec 2024)

स्वादिष्ट और परफेक्ट तरह से खाना बनाने के लिए बेस्ट गैस स्टोव होना जरूरी है। क्या आप नया गैस स्टोव खरीदने की सोच रहे हैं? यह बाइंग गाइड आपके लिए है।

हिंदुस्तानी किचन के लिए गैस स्टोव बहुत जरूरी है और इसके बिना किचन अधूरी है। हर हिंदुस्तानी घर में आपको सदियों से इस्तेमाल किए जाने वाला गैस स्टोव मिल जाएगा।

गैस स्टोव में कई तरह की गैस इस्तेमाल हो सकती हैं जैसे कि प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम गैस, तरलीकृत, सिन गैस आदि। गैस स्टोव किचन में खाना बनाने के काम आता है। माइक्रोवेव और इंडक्शन की तरह गैस स्टोव पर भी सभी तरह का खाना बनाया जा सकता है। नई तकनीक के गैस स्टोव कम गैस खर्च करते हैं साथ ही खाना जल्दी बनाने में मदद करते हैं, जिससे आपका सारा दिन किचन में नहीं जाता है।

गैस स्टोव खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखें जिसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में सर्वश्रेष्ठ गैस स्टोव 2022

अगर आप गैस स्टोव खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता होना चाहिए। परिवार में कितने सदस्य हैं? दिन में खाना कितनी बार बनता है? किचन में कितनी जगह है आदि। यहां से आप 2 बर्नर, 3 बर्नर और 4 बर्नर गैस स्टोव ब्रांड से जुड़ी जानकारी के साथ इनकी खूबियों के बारे में यहां से जान सकते हैं।

नंबर प्रोडक्ट का नाम अमेज़न पर खरीदें
1. प्रेस्टीज 2 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
2. पिजन 2 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
3. लाइफलोंग 2 बर्नर गैस स्टोव
4. सूर्यजवाला 2 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
5. प्रेस्टीज 3 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
6. ग्लेन 3 बर्नर गैस स्टोव
7. एलिका 3 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
8. गेस्टो 3 बर्नर गैस स्टोव
9. सनफ्लेम 3 बर्नर गैस स्टोव
10. आईबेल 3 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
11. सेफलाइन 3 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
12. लाइफलोंग 3 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
13. एलिका 4 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
14. पिजन 4 बर्नर गैस स्टोव
15. एवररेडी 4 बर्नर गैस स्टोव
16. प्रेस्टीज 4 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
17. गेस्टो 4 बर्नर गैस स्टोव
18. सनफ्लेम 4 बर्नर गैस स्टोव खरीदें
19. ग्लेन 4 बर्नर गैस स्टोव खरीदें

भारत में बेस्ट गैस स्टोव 2022

नीचे दी गई गैस स्टोव की लिस्ट बर्नर की संख्या के आधार पर बनाया गया है। इसमें 2, 3 और 4 बर्नर वाले चूल्हे शामिल हैं। इन सभी गैस स्टोव से जुड़ी विस्तार से जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

2 बर्नर वाले गैस स्टोव

2 बर्नर गैस स्टोव से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्कॉट गिलास 2 बर्नर गैस स्टोव

वेबसाइट के अनुसार, प्रेस्टीज ब्रांड अपने सभी प्रोडक्ट सुरक्षा, तकनीक, लंबे समय के लिए और भरोसे के साथ बनाती है। भारत में प्रेस्टीज सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। यह भारत की किचन अप्लायंस बनाने वाली सबसे बड़ी ब्रांड है। यह ब्रांड कई प्रोडक्ट बनाती है जैसे कि- प्रेशर कुकर, नॉन स्टिक कुकवेयर, गैस स्टोव, इंडक्शन कुकटॉप, मिक्सर ग्राइंडर, इलैक्ट्रिकल अप्लाइंसेस, किचन टूल, वाटर प्योरीफायर आदि।

प्रेस्टीज गैस स्टोव को सहूलियत, काम और सुंदरता का मिश्रण कहा जा सकता है। गैस स्टोव की वाल्व इटली से है जो आराम से काम करती है। इसमें 2 बर्नर हैं। इसके हर बर्नर पर पैन सपोर्ट है जिससे बर्तन को आसानी से गैस पर रखने के काम आता है और अच्छे से गर्म भी करता है। इसे आसानी से साफ भी किया जा सकता है। प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्कॉट गिलास 2 बर्नर गैस स्टोव में इटली के वाल्व हैं और अलग से हर बर्नर पर पैन सपोर्ट भी है।

इसमें ट्राई पिन ब्रास बर्नर है जो एनर्जी का सही इस्तेमाल करते हैं और हिंदुस्तानी खाने के लिए भी सही है। गैस स्टोव की नॉब इस तरह से बनाई गई है और इसे पकड़ना आसान है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है और गिलास की गारंटी लाइफ टाइम की है।

प्रेस्टीज 2 बर्नर गैस स्टोव
प्रेस्टीज 2 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 2 बर्नर
  • कीमत- 5,229/-
  • इटली के वाल्व
  • स्कॉट गिलास
  • टिकाऊ
  • सभी बर्नर में पैन सपोर्ट
  • साफ करने में आसान
  • ट्राई पिन ब्रास बर्नर
  • एनर्जी सही से इस्तेमाल करना
  • नॉब पकड़ने में आसानी
  • 2 साल की गारंटी
  • लाइफ टाइम गिलास की गारंटी

2. पिजन स्टोवक्राफ्ट इन्फिनिटी 2 बर्नर एलपीजी स्टोव

वेबसाइट के अनुसार, स्टोवक्राफ्ट भारत में सबसे बड़ी किचन अप्लाइंसेस बनाने वाली कंपनी है। यह आईएसओ प्रमाणित ब्रांड है। इस गैस स्टोव में नॉन स्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। गैस स्टोव की नॉब इस्तेमाल करना आसान है। बर्नर ब्रास से बनाए गए हैं जो हर जगह गैस बराबर देता है। पिजन स्टोवक्राफ्ट इन्फिनिटी 2 बर्नर एलपीजी स्टोव में मजबूत गिलास है।

बर्नर का साइज बड़ा है। गैस स्टोव की बॉडी पर कोई पेच नहीं है जिससे यह देखने में अच्छा लगता है साथ ही इसका डिजाइन भी बहुत सुंदर है। गैस स्टोव पर भारी बर्तन रखने पर भी बर्तन गिरेगा नहीं। इस प्रोडक्ट में गिलास, बर्नर और वाल्व 7 साल की गारंटी के साथ आते हैं।

पिजन 2 बर्नर गैस स्टोव
पिजन 2 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 2 बर्नर
  • कीमत- 4,664/-
  • मजबूत गिलास
  • ट्रे हटाई जा सकती है।
  • नॉन स्टिक बॉडी
  • बड़े बर्नर
  • बॉडी पर पेच नहीं है।
  • स्टैंड अच्छे हैं
  • स्टैंड फिसलता नहीं है।
  • बर्नर, गिलास, वाल्व पर 7 साल की गारंटी

3. लाइफलोंग गिलास टॉप गैस स्टोव

ब्रांड का कहना है कि यह 25 साल पुराने ग्रुप का हिस्सा है। इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होती है जिनकी कीमत भी सामान्य होती है। यह ब्रांड कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है। इस ब्रांड के गैस स्टोव का गिलास टूट नहीं सकता है और यह आपकी किचन की सुदंरता बढ़ाने में मदद करेगा। इसका गिलास 6 एमएम मजबूत है। गैस स्टोव पर भारी बर्तन रखने पर भी यह फिसलेगा नहीं। इसके नॉब नायलॉन कोटेड हैं।

लाइफलांग एलएलजीएस09 गिलास टॉप गैस स्टोव टूटेगा नहीं और फिसलेगा भी नहीं। यह गैस स्टोव काम करने में अच्छा है और कम गैस खर्च करता है। यह गैस स्टोव आसानी से गिले कपड़े से साफ हो जाता है। गैस बर्नर ट्री पिन गैस बर्नर भी हैं। इसमें 2 बर्नर हैं जो छोटे परिवार के लिए सही है। उत्पादन का दोष 2 साल गारंटी के साथ आता है।

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 2 बर्नर
  • गिलास टूटेगा नहीं
  • फिसलेगा नहीं
  • ब्लैक मजबूत गिलास
  • नायलॉन कोटेड नॉब
  • कुशल
  • साफ करने में आसान
  • 2 साल की गारंटी

4. सूर्यजवाला फ्रैमलेस 2 बर्नर गैस स्टोव

इस गैस स्टोव में 2 चूल्हे हैं जो कचन में बहुत कम जगह लेंगे। इसका गिलास मजबूत है और इसे साफ करना भी आसान है। इसकी बॉडी स्टील की है जो दिखने में अच्छी लगती है और यह काम भी अच्छा करता है। सूर्यजवाला फ्रैमलेस 2 बर्नर गैस स्टोव छोटा है और स्टील का है।

गैस स्टोव की नॉब पकड़ना आसान है। गैसे स्टोव छोटा होने के बावजूद भी इसके बर्नर बड़े हैं जिससे बड़े बर्तन भी रख सकते हैं। यह प्रोडक्ट 6 महीने की गारंटी के साथ आता है।

सूर्यजवाला 2 बर्नर गैस स्टोव
सूर्यजवाला 2 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 2 बर्नर
  • कीमत- 1,799/-
  • छोटा गैस स्टोव
  • मजबूत गिलास
  • स्टील बॉडी
  • कुशल और खाना जल्दी बनता है
  • यूजर फ्रेंडली नॉब
  • बड़े बर्नर
  • फ्रेमलेस डिजाइन
  • 6 महीने की गारंटी

3 बर्नर वाले गैस स्टोव

यहां से आप 3 बर्नर गैस स्टोव से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

5. प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्टेनलेस स्टील 3 बर्नर गैस स्टोव

इस गेस स्टोव में 3 बर्नर हैं और इसमें भी इटली के वाल्व हैं। इसको हाई क्वालिटी स्कॉट जर्मन तकनीक से बनाया गया है। इसमें हर बर्नर पर पैन स्पोर्ट है जिससे बर्तन गर्म अच्छे से होता है। प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्टेनलेस स्टील 3 बर्नर गैस स्टोव काले रंग में है और इसमें इटली के वाल्व हैं।

गैस स्टोव साफ रखना आसान है। इसके बर्नर ट्री पिन ब्रास के हैं जो कम गैस इस्तेमाल करते हैं और खास हिंदुस्तानी कुकिंग के लिए बने हैं। यह इस तरह से बना हुआ है कि इसे पकड़ना बेहद आसान है। यह काले रंग में उपबल्ध है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है और गिलास की लाइफ टाइम गारंटी है।

रॉयल प्लस 3 बर्नर गैस स्टोव
रॉयल प्लस 3 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 बर्नर
  • कीमत- 6,335/-
  • इटली की वाल्व
  • जर्मन तकनीक स्कॉट गिलास
  • पैन सपोर्ट
  • साफ करने में आसान
  • संभालकर रखने में आसान
  • ट्री पिन ब्रास बर्नर
  • पकड़ने में आसान
  • काले रंग में
  • 2 साल की गारंटी
  • गिलास की लाइफ टाइम गारंटी

6. ग्लेन किचन कुकटॉप जीएल 1033 जीटी गिलास गैस स्टोव

इस गैस स्टोव में 3 बर्नर हैं और यह मजबूत गिलास और मैट स्टेनलेस स्टील बॉडी से बना हुआ है। यह बहुत मजबूत है और दिखने में भी अच्छा है। इसके बर्नर एल्यूमीनियम मिश्र धातु से बने हुए हैं जो हीट सहने करने की क्षमता रखते हैं। इसके नॉब सॉफ्ट हैं जिन्हें इस्तेमाल करना आसान है। ग्लेन किचन कुकटॉप जीएल 1033 जीटी गिलास गैस स्टोव टिकाऊ है और मैट स्टेनलेस स्टील बॉडी है।

सभी बर्नर में पैन सपोर्ट है जो बर्तन अच्छे से रखने में मदद करता है। तीनों बर्नर एक दूसरे से अलग हैं। एक बर्नर सबसे ज्यादा फ्लेम देता है वहीं बाकी दो छोटे कम फ्लेम देते हैं। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 बर्नर
  • कीमत- 6,995/-
  • मजबूत गिलास
  • मैटल स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • सुंदर
  • स्ट्रांग
  • टिकाऊ
  • एल्यूमीनियम मिश्र धातु बर्नर
  • सॉफ्ट नॉब
  • मोटे पैन सपोर्ट
  • जल्दी खाना बनता है
  • हाई फ्लेम वाला बर्नर
  • बड़ा बर्नर
  • छोटे बर्नर
  • 1 साल की गारंटी

7. एलिका वेट्रो गिलास टॉप 3 बर्नर गैस स्टोव

वेबसाइट के अनुसार, एलिका के औद्योगिक कारखाने में सभी मशीन, ऑटोमेटिड लाइन और औज़ार इटली से आते हैं। इमके पास 15 मॉडल के कुकटॉप हैं। एलिका ब्रांड के गैस स्टोव का गिलास हाई क्वालिटी का है और साथ ही टिकाऊ, सुंदर और जंग मुक्त है। इसका पैन स्पोर्ट मजबूत है और बर्नर पर फिसलता नहीं है। इसमें 2 मीडियम और 1 छोटे साइज का बर्नर है जो हाई क्वालिटी का है और खाना जल्दी बनाने में मदद करता है।

एलिका वेट्रो गिलास टॉप 3 बर्नर गैस स्टोव में टिकाऊ पैन स्पोर्ट है। स्टेनलेस स्टील स्पोर्ट प्लेट होने के कारण यह टिकाऊ है। साथ इसके ही नॉब टिकाऊ और स्टाइलिश है। इसके अलावा इसको इस्तेमाल करना आसान है।

एलिका 3 बर्नर गैस स्टोव
एलिका 3 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 बर्नर
  • कीमत- 3,290/-
  • मजबूत गिलास
  • टिकाऊ पैन स्पोर्ट
  • अच्छी पकड़
  • 2 मीडियम बर्नर
  • 1 छोटा बर्नर
  • जल्दी खाना बनता है।
  • स्टेनलेस स्टील स्पोर्ट प्लेट
  • स्टाइलिश नॉब

8. गेस्टो 3 बर्नर क्रोना गैस स्टोव

इस गैस स्टोव में 3 बर्नर हैं। इसका गिलास सुंदर और टिकाऊ है। यह आपकी किचन की सुंदर को और बढ़ाने में मदद करेगा। भारी बर्तन रखने पर भी यह गैस स्टोव नहीं फिसलेगा। इसके नॉब को इस्तेमाल करना आसान है। गेस्टो 3 बर्नर क्रोना गैस स्टोव मजबूत होने के साथ- साथ भारी बर्तन रखने पर नहीं फिसलेगा।

इस गैस स्टोव को ऐसे बनाया गया है ताकि इसमें कोई लीकेज ना हो और सुरक्षित खाना बनाने का अनुभव दे। 3 बर्नर होने के बावजूद यह किचन में कम जगह लेता है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है और इसके ब्रास बर्नर की गारंटी 5 साल की है।

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 बर्नर
  • कीमत- 5,490/-
  • मैनुअल इग्निशन
  • मजबूत गिलास
  • फिसलेगा नहीं
  • अच्छे नॉब
  • लीकेज नहीं होगी
  • 1 साल की प्रोडक्ट गारंटी
  • 5 साल की बर्नर की गारंटी

9. सनफ्लेम जीटी प्राइड गिलास टॉप गैस स्टोव

वेबसाइट के अनुसार, सनफ्लेम ब्रांड हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। यह ब्रांड कई तरह के किचन प्रोडक्ट बनाती है। इस गैस स्टोव में पाउडर कोटेड स्टील मेटल बेस है जो इस पर खरोंच नहीं आने देते है। गैस स्टोव के बर्नर टिकाऊ, जंग मुक्त और ज्यादा हीट सहन करने की क्षमता रखने वाले हैं। इसमें एसएस ड्रिप डिजाइन है जो फिसलने नहीं देता है। इसमें गिलास की मैट फिनिश है जो इसको खरोंच, तापमान, जंग झेलने की क्षमता देता है।

सनफ्लेम जीटी प्राइड गिलास टॉप गैस स्टोव के नॉब प्रीमियम क्वालिटी से बने हैं। इसके नॉब हाई क्वालिटी के हैं जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस गैस स्टोव में पाउडर कोटेड स्टील मेटल बेस है जो इस पर खरोंच नहीं आने देते है। इसमें मजबूत पैन सपोर्ट है। इसमें 1 बड़ा बर्नर और 2 छोटे बर्नर हैं। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है।

सनफ्लेम 3 बर्नर गैस स्टोव
सनफ्लेम 3 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 बर्नर
  • कीमत- 3,599/-
  • कोटेड मेटल स्टील बेस
  • टिकाऊ बर्नर
  • एसएस ड्रिप ट्रे
  • मजबूत पैन सपोर्ट
  • 1 बड़ा बर्नर
  • 2 छोटे बर्नर
  • 2 साल की गारंटी

10. आईबेल मेकानो 03बी गिलास टॉप गैस स्टोव

वेबसाइट के अनुसार आईबेल ब्रांड का मकसद सभी को अपने प्रोडक्ट के माध्यम से अच्छा अनुभव देने है। यह ब्रांड कई प्रोडक्ट बनाती है जैसे कि मनोरंजन के लिए, होम अप्लायंस, किचन अप्लायंस, टूल एंड मशीन, डेकोरेटिव डोर आदि। आईबेल का 3 बर्नर गैस स्टोव ऐसे बनाया गया है कि जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका गिलास बहुत मजबूत है और ज्यादा तापमान सहन करने की क्षमता रखता है। गैस स्टोव के बर्नर ब्रास से बने हुए हैं जिस वजह से यह टिकाऊ है। इसमें पैन सपोर्ट भी है जिससे भारी बर्तन गैस पर रखने से फिसलता नहीं है।

आईबेल मेकानो 03बी गिलास टॉप गैस स्टोव में ब्रास के गैस स्टोव और पैन सपोर्ट भी है। इसके नॉब आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। मजबूत गिलास होने के कारण इसे आप सिर्फ गिले कपड़े से भी साफ कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है।

आईबेल 3 बर्नर गैस स्टोव
आईबेल 3 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 बर्नर
  • कीमत- 2,550/-
  • मजबूत गिलास
  • ब्रास बर्नर
  • पैन सपोर्ट
  • नॉब आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • आसानी से साफ हो जाता है।
  • 1 साल की गारंटी
  • 1 साल की एक्सट्रा गारंटी

11. सेफलाइन कोमपेक्ट्रा गिलास , स्टेनलेस स्टील मैनुअल गैस स्टोव

यह गैस स्टोव स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है। इसमें गैस की बचत होने के साथ- साथ समय की भी बचत होती है। इस पर पाउडर कोटिंग है और साथ ही इसमें पैन सपोर्ट भी है। सेफलाइन कोमपेक्ट्रा गिलास , स्टेनलेस स्टील मैनुअल गैस स्टोव पर पाउडर कोटिंग है और साथ ही इसमें पैन स्पोर्ट भी है।

इसकी नॉब बहुत मजबूत है। यह गैस स्टोव आईएसआई प्रमाणित है। इसका गिलास बहुत मजबूत है जो ज्यादा तापमाप को झेल सकता है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

सेफलाइन 3 बर्नर गैस स्टोव
सेफलाइन 3 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 बर्नर
  • कीमत- 1,990/-
  • छोटा
  • पाउडर कोटिंग
  • पैन सपोर्ट
  • स्ट्रांग नॉब
  • आईएसआई प्रमाणित
  • मजबूत गिलास
  • 1 साल की गारंटी

12. लाइफलोंग 3 बर्नर गैस स्टोव

यह गैस स्टोव कुशलता और सुदंरता का सही मिश्रण है। सभी बर्नर के बीच में जगह काफी है जिससे अलग- अलग बर्नर पर खाना बनाया जा सकता है। गैस टॉप का गिलास मजबूत और सुंदर है। यह ज्यादा तापमान सहन कर सकता है। इसके पैर हिलते नहीं है जिससे भारी बर्तन भी आसानी से गैस पर रखा जा सकता है।

लाइफलोंग 3 बर्नर गैस स्टोव के नॉब की कोटिंग नायलॉन से की गई है। इस गैस स्टोव की नॉब नायलॉन से कोटिंग की गई है जो आपके गैस स्टोव को ज्यादा तापमाप झेलने की क्षमता देता है। कुकटॉप का गिलास 6 एमएम तक मजबूत है। इसे आसानी से गिले कपड़े से साफ किया जा सकता है। पैन सपोर्ट होने के कारण यह बर्तन गिरने नहीं देता है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी (उत्पाद में दोष) के साथ आता है।

लाइफलोंग 3 बर्नर गैस स्टोव
लाइफलोंग 3 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 3 बर्नर
  • कीमत- 2,549/-
  • कुशल
  • सुदंर
  • बर्नर के बीच में पर्याप्त जगह
  • मजबूत गिलास
  • फिसलता नहीं है
  • नायलॉन की कोटिंग
  • साफ करने में आसान
  • मोटे पैन सपोर्ट
  • 1 साल की गारंटी

4 बर्नर वाले गैस स्टोव

4 बर्नर स्टोव से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

13. एलिका वक्ट्रो गिलास टॉप गैस स्टोव

एलिका ब्रांड के गैस स्टोव आपकी मॉर्डन किचन के लिए प्रीमियम गिलास के साथ बनाया गया है। इसका पैन सपोर्ट बहुत मजबूत है जो ज्यादा तापमान में इस्तेमाल करने के बाद भी खराब नहीं होता है। इसका गिलास टॉप मजबूत और टिकाऊ है। एलिका वक्ट्रो गिलास टॉप गैस स्टोव गिलास मजबूत और टिकाऊ है।

इसमें कुल 4 बर्नर हैं जिसमें से 2 बर्नर मीडियम हैं और बाकी 2 बर्नर छोटे साइज के हैं। यह आपको सुरक्षित रहकर खाना बनाने का अनुभव देते हैं साथ ही आपका समय भी बचता है। इसके नॉब स्टाइलिश हैं और इन्हें इस्तेमाल करना आसान है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है और गिलास की गारंटी 7 साल की है।

एलिका 4 बर्नर गैस स्टोव
एलिका 4 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • प्रीमियम गिलास टॉप फिनिश
  • यूरो कोटिड पैन सपोर्ट
  • मजबूत गिलास
  • 2 मीडियम बर्नर
  • 2 छोटे बर्नर
  • कुशल कुकिंग
  • स्टाइलिश
  • 7 साल गिलास की गारंटी
  • 2 साल की गारंटी

14. पिजन स्टोवक्राफ्ट ब्लेज़ ब्लैकलाइन गिलास 4 बर्नर गैस कुकटॉप

यह सुंदर दिखने वाला गैस स्टोव आपकी सारी जरूरत को पूरा करेगा। यह प्रोडक्ट टिकाऊ है और खाना अच्छे से पकता है। यह स्टेनलेस स्टील से बना है। इसका गिलास बहुत मजबूत है और मॉब स्टाइलिश है जो किचन की सुंदरता बढ़ाता है। इसका नॉब कभी नहीं टूटेगा। पिजन स्टोवक्राफ्ट ब्लेज़ ब्लैकलाइन गिलास 4 बर्नर गैस कुकटॉप के नॉब कभी नहीं टूटेंगे।

इसकी ड्रिप ट्रे आसानी से निकालकर साफ किया जा सकता है। गैस स्टोव के पैर मजबूत हैं जिससे यह फिसलता नहीं है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है।

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 4 बर्नर
  • कीमत- 7,695/-
  • टिकाऊ बर्नर
  • स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • मजबूत गिलास
  • स्टाइलिश नॉब (जो टूटेगा नहीं)
  • साफ करने में आसान
  • फिसलता नहीं है।
  • 2 साल की गारंटी

15. एवररेडी टीजीसी4बी एमआर गिलास टॉप 4 बर्नर गैस स्टोव

इस गैस स्टोव के गिलास की हाई क्वालिटी है। इसमें स्टेनलेस स्टील ड्रिप ट्रे है जिसे आसानी से साफ किया जा सकता है। इस गैस स्टोव में 360 डिग्री घूमने वाली इनलेट पाइप है जिसकी मदद से आप सिलेंडर अपनी सुविधा के अनुसार कैसे भी रख सकते हैं। नॉब ऐसे बनाया गया है जिससे सुरक्षित खाना बनाने का अनुभव मिलता है।

एवररेडी टीजीसी4बी एमआर गिलास टॉप 4 बर्नर गैस स्टोव में स्टेनलेस स्टील ड्रिप ट्रे है और ब्रास बर्नर हैं। इस गैस स्टोव के ब्रास बर्नर आपको जल्दी खाना बनाने में मदद करते हैं। इसके पैन सपोर्ट टिकाऊ है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है और ब्रांड आपको होम सर्विस देती है।

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • मजबूत गिलास टॉप
  • कीमत- 6,295/-
  • एसएस ड्रिप ट्रे
  • 360 डिग्री घूमने वाली इनलेट पाइप
  • अच्छे नॉब
  • ब्रास बर्नर
  • पैन सपोर्ट
  • 2 साल की गारंटी

16. प्रेस्टीज गिलास 4 बर्नर गैस स्टोव

यह प्रेस्टीज का स्पेशल गैस स्टोव साइज में छोटा है और आपकी किचन में कम जगह लेता है। यह आपकी किचन में सुंदर लगेगा और साथ ही स्टाइलिश भी बना देगा। गैस स्टोव में नॉब को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आप अपने अनुसार फ्लेम को ठीक कर सकते हैं। इस गैस स्टोव में ट्री पिन बर्नर हैं जो भारतीय कुकिंग के लिए परफेक्ट है।

प्रेस्टीज मार्वल गिलास 4 बर्नर गैस स्टोव साइज में छोटा है और ट्री पिन बर्नर हैं। इस गैस स्टोव में फ्लेम बराबर जाती है जिससे खाना जल्दी बनता है। गैस स्टोव का गिलास मजबूत है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है।

प्रेस्टीज 4 बर्नर गैस स्टोव
प्रेस्टीज 4 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • छोटा साइज
  • कीमत- 6,420/-
  • सुंदर
  • अच्छे नॉब
  • ट्री पिन बर्नर
  • फ्लेम बराबर जाती है।
  • जंग मुक्त
  • फिसलता नहीं है
  • 2 साल की गारंटी

17. गेस्टो 4 बर्नर विस्टा गैस स्टोव

यह गैस स्टोव साइज में छोटा है और 4 ट्री पिन गैस बर्नर हैं। इसका गिलास मजबूत है। बर्नर के स्टैंड इस तरह से बनाए गए हैं कि इस पर रखा बर्तन गिरेगा नहीं। गैस स्टोव के नॉब सही जगह लगाया गया है। साथ ही नॉब यह भी ध्यान रखता है कि कहीं लीकेज तो नहीं है।

गेस्टो 4 बर्नर विस्टा गैस स्टोव का गिलास मजबूत और सुंदर है। यह गैस स्टोव सुंदर डिजाइन के साथ आता है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंंटी और 5 साल की ब्रास बर्नर की गारंटी के साथ आता है। यह ब्रांड होम सर्विस देती है इसलिए आपको स्टोर जाने की जरूरत नहीं है।

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • छोटा
  • कीमत- 6,290/-
  • 4 ट्री पिन बर्नर
  • फिसलता नहीं है
  • मैनुअल इग्निशन
  • होम सर्विस
  • 1 साल की गारंटी
  • 5 साल बर्नर की गारंटी

18. सनफ्लेम पर्ल 4 बर्नर गिलास टॉप गैस स्टोव

इस गैस स्टोव का गिलास बहुत मजबूत है। इसमें 4 बर्नर हैं और सभी के बीच में काफी जगह है। इसके बर्नर ब्रास के हैं जो बराबर की फ्लेम देते हैं। सनफ्लेम पर्ल 4 बर्नर गिलास टॉप गैस स्टोव के चारों बर्नर के बीच में काफी जगह है।

सनफ्लेम 4 बर्नर गैस स्टोव
सनफ्लेम 4 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • मटेरियल: स्टेनलेस स्टील
  • कीमत- 4,435/- रुपए
  • 2 बड़े बर्नर, 2 छोटे बर्नर
  • मजबूत गिलास टॉप
  • पाउडर कोटेड पैन स्पोर्ट
  • ब्रास बर्नर
  • वारंटी – 2साल

19. ग्लेन 4 बर्नर एलपीजी गैस स्टोव

वेबसाइट के अनुसार, ग्लेन के प्रोडक्ट लोगों की जरुरत और उनके द्वारा दिए गए रिव्यू के अनुसार होते हैं। ब्रांड को लगता है कि मार्किट में बने रहने के लिए लोगों को क्वालिटी प्रोडक्ट देने जरूरी हैं।

इस गैस स्टोव को काउंटर टॉप पर आसानी से रखा जा सकता है। इसमें 2 बड़े बर्नर हैं और 2 छोटे बर्नर हैं। इसका गिलास टॉप मजबूत है और साथ ही इसके पैन सपोर्ट भी काफी स्ट्रांग हैं। ग्लेन 4 बर्नर एलपीजी गैस स्टोव में स्टेनलेस स्टील ड्रिप ट्रे है।

इसमें ड्रिप ट्रे स्टेनलेस स्टील मटीरियल की है। गैस स्टोव के बर्नर डाई- कास्ट एलॉय से बने हैं जिससे यह मजबूत बनते हैं। यह एक कुशल गैस स्टोव है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है।

ग्लेन 4 बर्नर गैस स्टोव
ग्लेन 4 बर्नर गैस स्टोव

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • काउंटर टॉप गैस स्टोव
  • कीमत- 4,890/-
  • 2 बड़े बर्नर
  • 2 छोटे बर्नर
  • मजबूत गिलास
  • स्ट्रांग पैन सपोर्ट
  • एसएस ड्रिप ट्रे
  • एसएस फ्रेम
  • एलॉय बर्नर
  • सही एनर्जी इस्तेमाल होती है।
  • 2 साल की गारंटी

गैस स्टोव के प्रकार

गैस स्टोव में कितने बर्नर, बर्नर का प्रकार, गैस आने के माध्यम के आधार पर अलग किया जा सकता है। गैस स्टोव के प्रकार की जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।

1. बर्नर की संख्या

गैस स्टोव 4 प्रकार के आते हैं। पहले गैस स्टोव में 1 बर्नर होता है जो लोग अकेले रहते हैं वो इस गैस स्टोव का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद 2 बर्नर वाला गैस स्टोव आता है जो छोटे परिवार के लिए सही है। 3 बर्नर वाला चूल्हा 4-5 सदस्य वाले परिवार के लिए सही है। और आखिर में 4 बर्नर वाला गैस स्टोव, यह बड़े परिवार के लिए है, जहां एक समय पर ज्यादा मात्रा में या विभिन्न डिश बनती हैं।

2. बर्नर के प्रकार

3 प्रकार के बर्नर वाले गैस स्टोव होते हैं-

2.1. स्टैंडिंग पायलट

इसमें कुकटॉप के अंदर गैस जलती है और इसमें ज्यादा एनर्जी इस्तेमाल होती है और यह ज्यादा कुशल नहीं होते हैं। इस तरह के बर्नर के गैस स्टोव खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है।

2.2. इलेक्ट्रिक इग्निशन

यह गैस स्टोव इलेक्ट्रिक इग्निशन पर काम करता है। इस गैस स्टोव को सिंपल स्विच से ऑन किया जाता है।

2.3. सील बर्नर

ऐसे गैस स्टोव में बर्नर सील होता है और हीट नहीं देता है जिसके कारण इस पर काम करना आसान है। इसे साफ करना भी आसान है।

बर्नर
बर्नर कई प्रकार में आते हैं।

3. इग्निशन का तरीका

इग्निशन के दो तरीके हैं-

3.1. मैनुअल इग्निशन

इसमें आपको खुद से गैस स्टोव लाइटर की मदद से ऑन करना है। जैसे ही आप चूल्हे का बटन घुमाएंगे वैसे ही लाइटर जलाकर गैस जलानी है।

3.2. ऑटो इग्निशन

इस तरह के चूल्हे में पहले से ही ऑटो इग्निशन होता है जो बैटरी की मदद से चलता है। मैनुअल इग्निशन से ज्यादा सुरक्षित ऑटो इग्निशन है क्योंकि इसमें सिर्फ गैस का बटन ऑन करना है। इसमें कमी यह है कि यह लंबे समय तक नहीं चलता है और बैटरी भी लीक हो सकती है। समय- समय पर इसकी बैटरी बदलनी पड़ेगी।

गैस स्टोव काम कैसे करता है?

  • गैस स्टोव के विभिन्न भाग एक साथ काम करते हैं ताकि काम अच्छे हो।
  • मेन गैस स्पलाई से आपके घर में गैस आती है। यह गैस आपके बर्नर में जाती है और हवा के साथ मिक्स हो जाती है।
  • जैसे ही आप गैस का नॉब ऑन करते हैं वैसे ही हवा और गैस का मिश्रण (गैस) चूल्हे के छेद में आने लगता है।
  • जैसे ही आप लाइटर जलाते हैं वैसे ही लाइटर में से स्पार्क निकलता है वो गैस और हवा के मिश्रण के साथ आता है और गैस जल जाती है।
  • गैस स्टोव का नॉब गैस की मात्रा का निर्णय लेने में मदद करता है। अगर आप ज्यादा गैस रखेंगे तो खाना कम समय में बन जाएगा। वहीं, अगर आप गैस कम रखेंगे तो खाना बनने में ज्यादा समय लगेगा।
गैस स्टोव की नॉब
गैस स्टोव की नॉब से गैस कम या ज्यादा कर सकते हैं।

गैस स्टोव के फायदे

गैस स्टोव के फायदे कई सारे हैं जैसे कि खाना जल्दी बन जाता है, अपनी जरूरत के अनुसार गैस की गति में बदलाव कर सकते हैं, लगभग हर प्रकार का कुकवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं आदि। अधिक फायदे से जुड़ी जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

1. कुकटॉप कंट्रोल

गैस स्टोव से आप गैस का तापमान कभी भी बदल सकते हैं। इलेक्ट्रिक गैस स्टोव की तरह इसमें आपको बर्नर के गर्म या फिर ठंडे होने का इंतजार नहीं करना पड़ता है। नॉब घूमाने से आप गैस का तापमान बदल सकते हैं। इसलिए भारतीय खाना बनाने के लिए अधिकतर लोग गैस स्टोव का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक की शेफ भी गैस स्टोव का इस्तेमाल करते हैं।

2. भरोसेमंद

गैस स्टोव के टॉप पर मेटल ग्रेट होता है। वहीं इलेक्ट्रिक कुक टॉप चीनी मिट्टी के बने होते हैं जिनमें आसानी से खरोंच लग सकती है। गैस स्टोव में आपको खरोंच का कोई डर नहीं होता है।

3. पॉकेट फ्रेंडली

पहली बार में गैस स्टोव खरीदना थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन यह लंबे समय तक चलता है। बाद में आपको इसकी अहमियत का पता चलता है।

गैस स्टोव
गैस स्टोव महंगा जरुर होता है लेकिन लंबा चलता है।

4. कुकवेयर फ्रेंडली

गैस स्टोव पर आप किसी भी तरह के कुकवेयर में खाना बना सकते हैं। अगर कुकवेयर गोल भी है तो उसमें खाना अच्छे से बन जाएगा।

5. आपात स्थिति में तैयार

अगर बिजली नहीं भी है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि गैस स्टोव बिना बिजली के चलता है। और आप बिना परेशानी के इस पर खाना बना सकते हैं।

गैस स्टोव खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

गैस स्टोव किचन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका उपयोग आमतौर पर रोजाना किया जाता है। गैस स्टोव खरीदते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. सख्त और स्थिर

गैस स्टोव अच्छे मटेरियल से बना होना चाहिए ताकि यह लंबे समय तक चले और भारी बर्तन इसके ऊपर रख सकें।

2. इनलेट कनेक्शन की जगह

इनलेट कनेक्शन वो जगह होती है जहां से बर्नर में आग आती है। यह ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जिससे गैस स्टोव और सिलेंडर रखने में आसानी हो।

3. एनर्जी

हर गैस स्टोव में कितनी गैस का इस्तेमाल होगा उससे जुड़ी जानकारी दी होती है। इसलिए आपको ऐसा गैस स्टोव खरीदना चाहिए जो कम गैस का इस्तेमाल करें।

4. आईएसआई मार्क

भारत में जितने भी प्रोडक्ट बेचे जाते हैं उन पर आईएसआई मार्क होना जरुरी है। आईएसआई मार्क होने का मतलब है कि यह प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है।

5. प्रोडक्ट फीनिशिंग

गैस स्टोव की फिनिशिंग अच्छी होनी चाहिए। गैस स्टोव किचन में रखने से किचन की सुदंरता बढ़नी चाहिए।

6. देखभाल

गैस स्टोव खरीदने से पहले आप इस बात का खास ध्यान रखें कि यह प्रोडक्ट कितना टिकाऊ है। और इसकी देखभाल कैसे करनी चाहिए जिससे यह लंबे समय तक चले।

7. गैस स्टोव का प्रकार और कितने बर्नर

गैस स्टोव खरीदते समय जो सबसे पहली चीज आपके दिमाग में आनी चाहिए वो है कि आपको किस प्रकार का गैस स्टोव चाहिए और उसमें कितने बर्नर होने चाहिए।

8. इग्निशन मोड

अगर आपको लाइटर और माचिस का इस्तेमाल नहीं करना है तो आपको ऑटो इग्निशन मोड वाला गैस स्टोव खरीदना चाहिए। अगर लाइटर इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है तो मैनुअल मोड वाला गैस स्टोव भी खरीद सकते हैं।

9. बर्नर के बीच में जगह

अगर आप दो बर्नर से ज्यादा वाला गैस स्टोव खरीद रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि सभी बर्नर के बीच काफी जगह होनी चाहिए। ज्यादा जगह होने से आपको बड़े बर्तन रखने में दिक्कत नहीं आएगी और सभी बर्नर एक साथ आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

सारांश

गैस स्टोव खरीदने से पहले आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है जो एक थका देने वाला काम हो सकता है। इसलिए आप अपनी जरूरत, परिवार में कितने सदस्य हैं, खाना किस प्रकार का बनता है और इग्निशन मोड को ध्यान में रखते हुए गैस स्टोव का चुन सकते हैं।

इस आर्टिकल की मदद से आप गैस स्टोव खरीदने से जुड़ी अधिक जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आपको सभी बेस्ट गैस स्टोव जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं की लिस्ट देख सकते हैं। और सभी गैस स्टोव की विस्तार से जानकारी पढ़ सकते हैं।

आप किस तरह का गैस स्टोव इस्तेमाल कर रहे है? हमारे टॉप पिक हैं: प्रेस्टीज रॉयल प्लस गैस स्टोव, आईबेल गिलास टॉप गैस स्टोव, एलिका वेट्रो गैस स्टोव।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments