भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल 2,000 तक (Jan 2025)
भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल

भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल 2,000 तक (Jan 2025)

इलेक्ट्रिक केटल की जरूरत सर्दियों के समय सबसे ज्यादा होती है। यहां से आप 2,000/- तक भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक केटल सिंपल किचन अप्लायंस है जो पानी गर्म करती है। आपको बस केटल में पानी डालना है और कुछ मिनटों में पानी गर्म मिल जाता है जिसको आप कई काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक केटल बहुत आम है और अधिकतर घर में आसानी से मिल जाती है। जिन लोगों को चाय और कॉफी पीना बेहद पसंद है वो लोग इलेक्ट्रिक केटल में जल्दी से पानी गर्म अपने लिए कुछ मिनटों में चाय या कॉफी बना सकते हैं। इलेक्ट्रिक केटल को स्टोव केटल की जगह इस्तेमाल किया जाता है। गैस और समय बचाने के लिए इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल किया जाता है।

भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल ब्रांड 2022

भारत में बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल 2022

अगर आप बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल की तलाश में हैं तो यहां से आप विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई सभी केटल 2000/- रुपए तक हैं।

1. प्रेस्टीज इलेक्ट्रिक केटल

वेबसाइट के अनुसार, प्रेस्टीज के प्रोडक्ट साल के 365 दिन उपलब्ध रहते हैं। इनको आप आसानी से ऑनलाइन पर खरीद सकते हैं और अगर यह महंगे हैं तो इनको आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। प्रेस्टीज इलेक्ट्रिक कैटल का डिजाइन अच्छा है जिसमें ऑटो- ऑफ की खूबी है।

प्रेस्टीज इलेक्ट्रिक कैटल की क्षमता 1.5 लीटर की है। पानी उबलने के बाद यह अपने आप बंद हो जाती है जिससे खतरा कम रहता है। इसको 1500 वाट पावर चाहिए होती है और यह बड़े परिवार के लिए अच्छी है। एक बार में इसमें 5-6 कप पानी गर्म हो सकता है। कैटल से कप में पानी डालने में आसानी होती है।

इसमें इंडिकेटर भी है जो पानी गर्म होते हैं समय ऑन हो जाता है। कैटल का बैस चारों तरफ घूम सकता है जिसकी मदद से आप इसे कहीं भी रख सकते हैं। एक टच से कैटल लॉक हो जाती है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

प्रेस्टीज इलेक्ट्रिक केटल
प्रेस्टीज इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • क्षमता- 1.5 लीटर
  • कीमत- 1,095/-
  • ऑटो- ऑफ खूबी
  • 1500 वाट पावर
  • बड़े परिवार के लिए
  • इंडिकेटर
  • 360 डिग्री
  • लॉक- लिड
  • 1 साल गारंटी

2. कैंट इलेक्ट्रिक केटल

वेबसाइट के अनुसार कैंट को आरओ वाटर प्यूरीफायर कैटेगरी का मुख्या माना जाता है। इनका मकसद तकनीक की मदद से सेहतमंद दुनिया बनाना है और प्रोडक्ट को नए- नए डिजाइन के साथ लेकर आना है। कैंट 16023 1500- वाट इलेक्ट्रिक कैटल टिकाऊ है और इसकी बॉडी कांच की है। कैंट इलेक्ट्रिक कैटल पारदर्शी है और कैटल में पानी उबलने की प्रक्रिया को आप साफ- साफ देख सकते हैं। इसको 1500 वाट बिजली चाहिए होती है। इस कैटल की बॉडी बोरोसिलीकेट कांच से बनाई गई है और बदलते हुए तापमान को देखते हुए यह टिकाऊ भी है।

इसका बैस 360 डिग्री घूम सकता है जिससे आप इसको कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कैटल के हीटिंग धातु स्टेनलेस स्टील के अंदर हैं जिससे इसके इलेक्ट्रिकल पार्ट में पानी जाने का खतरा नहीं रहता है। जब पानी अच्छे से उबल जाता है तब कैटल अपने आप बंद हो जाती है। यह कैटल 1.7 लीटर की है जो बड़े परिवार के लिए अच्छी है। जब कैटल ऑन होती है तो इंडिकेटर से पता चल जाता है। इसको आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

कैंट इलेक्ट्रिक केटल
कैंट इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • मात्रा- 1.7 लीटर
  • कीमत- 1,850/-
  • पारदर्शी
  • बॉडी – बोरोसिलीकेट कांच
  • टिकाऊ
  • 360- डिग्री बेस
  • लाइट इंडिकेटर
  • ऑटो ऑफ
  • पानी का इंडिकेटर
  • एर्गोनोमिक हैंडल
  • 1500 वाट बिजली
  • पावर बेस अलग हो जाता है।
  • 1 साल – गारंटी

3. आईबेल इलेक्ट्रिक केटल

वेबसाइट के अनुसार, आईबेल कंपनी ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है और ग्राहकों के लिए नए- नए प्रोडक्ट लेकर आ रही है। यह क्लासी, सुविधाजनक, किफायती और टिकाऊ प्रोडक्ट के लिए जाने जाती है। आईबेल एसइके 1.5 L एसएस इलेक्ट्रिक केटल का बायोनिक डिजाइन जो ट्रिपल सुरक्षा के साथ आता है।

इस आकर्षक इलेक्ट्रिक कैटल में ट्रीप्लाई सुरक्षा है और इसको इस्तेमाल करना भी आसान है। इसमें आप पानी उबलाकर तुरंत चाय बना सकते हैं। इसकी बॉडी 100% स्टेनलेस स्टील की है जिसकी क्षमता 1.5 लीटर की है। कैटल को 1500 वाट बिजली चाहिए होती है। पानी उबलने के बाद कैटल अपने आप बंद हो जाती है। इसमें आप पानी गर्म करने का तापमान भी सेट कर सकते हैं। इसका बैस 360 डिग्री घूम सकता है जिस कारण आप इसको अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है और फ्री रेजिस्ट्रेशन करवाने पर 6 महीने की एक्स्ट्रा गारंटी मिलती है।

आईबेल इलेक्ट्रिक केटल
आईबेल इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • ट्रीप्लाई सुरक्षा
  • कीमत- 1,190/-
  • इस्तेमाल करने में आसान
  • एसएस बॉडी
  • 1.5 लीटर क्षमता
  • 1500 वाट बिजली
  • ऑटो- ऑफ
  • 360 डिग्री बेस
  • बायोनिक डिजाइन
  • सुरक्षा लॉक- लिड
  • 1 साल की गारंटी
  • 6 महीने की एक्स्ट्रा गारंटी

4. किचनऑफ इलेक्ट्रिक केटल

वेबसाइट के अनुसार, किचनऑफ कंपनी किचन अप्लाइंसेस बनाती है। यह मिनी फ्रिज, इलेक्ट्रिक कैटल आदि अप्लायंस बनाती है। इनके प्रोडक्ट हाई क्वालिटी, समय पर डिलीवरी आदि की सुविधा उपलब्ध है। किचनऑफ डब्लूडीएफ ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक मल्टी- पर्पस कैटल में उबलने के बाद अपने आप बंद हो जाती है। इस मल्टी पर्पस इलेक्ट्रिक कैटल को 1500 वाट बिजली चाहिए होती है और स्पीड में पानी उबालता है। इसकी क्षमता 1.5 लीटर की जो बड़े परिवार के लिए है। इसमें पावर इंडिकेटर भी है। अगर पानी तय मात्रा से ज्यादा गर्म हो जाता है तो यह अपने आप बंद हो जाती है।

इसमें तापमान कंट्रोल करने की भी खूबी है। इसका ढक्कन स्टाइलिश है। इसका हैंडल इस तरह से बनाया गया है कि पानी उबलने के बाद भी हैंडल ठंडा रहता है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

किचऑफ इलेक्ट्रिक केटल
किचऑफ इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • 1500 वाट बिजली
  • कीमत- 1,999/-
  • ज्यादा स्पीड
  • क्षमता- 1.5 लीटर
  • पावर इंडिकेटर
  • ऑटो- ऑफ
  • तापमान कंट्रोल
  • हीटिंग धातु
  • गिलास ढक्कन
  • हैंडल की सही जगह
  • बेस घूमता है।
  • 1 साल की गारंटी

5. पीजन इलेक्ट्रिक केटल

वेबसाइट के अनुसार, यह कंपनी नई तकनीक के साथ नए प्रोडक्ट, यूजर फ्रेंडली प्रोडक्ट, अच्छी क्वालिटी, किफायती दाम में ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट लेकर आती है। यह कंपनी कैरोसीन विक स्टोव के साथ शुरु हुई थी और आज किचन अप्लाइंसेस में जानी- मानी ब्रांड है। पीजन बाए स्टोवक्राफ्ट 12466 1.5 लीटर इलेक्ट्रिक कैटल में तार नहीं है और इसका बेस घूमता है।

इस टिकाऊ कैटल की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है। इसमें इंडिकेटर है और इसको इस्तेमाल करना भी आसान है। इसका डिजाइन भी अच्छा है। इसको 1500 वाट बिजली चाहिए होती है और इसकी क्षमता 1.5 लीटर की है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

पिजन इलेक्ट्रिक केटल
पिजन इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • टिकाऊ
  • कीमत- 1,195/-
  • 1500 वाट बिजली
  • 1.5 लीटर
  • इसमें तार नहीं है।
  • बैस घुमता है।
  • इंडिकेटर लाइट
  • अच्छा डिजाइन
  • साफ करने में आसान
  • 1 साल की गारंटी

6. इनलसा इलेक्ट्रिक केटल

वेबसाइट के अनुसार, इनलसा ब्रांड की सलाह सबसे ज्यादा दी जाती है। आप ऑनलाइन माध्यम से इस ब्रांड के कई सारे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इनलसा अलिवा 1500 वाट इलेक्ट्रिक कैटल कम जगह लेती है। इस इलेक्ट्रिक कैटल की क्षमता 1.5 लीटर है और यह 1500 वाट बिजली इस्तेमाल करती है। इसमें तार नहीं है और यह 360 डिग्री घूम सकती है। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की है। इसकी अंदर स्टेनलेस स्टील का फिल्टर लगाया गया है।

पानी गर्म होने पर कैटल अपने आप बंद हो जाती है। यह छोटी है और इसका वजन भी कम है। इसका हैंडल मजबूत है जिससे कप में चाय, पानी अच्छे से डाला जाता है। इसमें सूजर मैनुअल, गारंटी कार्ड और ऑल इंडिया सर्विस सैंटर लिस्ट है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है। इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

इनलसा इलेक्ट्रिक केटल
इनलसा इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • क्षमता- 1.5 लीटर
  • कीमत- 1,595/-
  • 1500 वाट बिजली
  • बैस घूमता है
  • तार नहीं है
  • स्टेनलेस स्टील बॉडी (एसएस)
  • ऑटो कट
  • छोटी
  • हीटिंग धातु
  • हैंडल सही जगह हैं
  • 1 साल की गारंटी

7. किचोन इलेक्ट्रिक केटल

वेबसाइट के अनुसार, यह ब्रांड हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाती है। इनती बिक्री के बाद की सेवा बहुत अच्छी है। इनका मकसद ग्राहक को खुश करने का है। किचन केआईकेएसएस 1.8 लीटर कॉर्डलेस ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक कैटल एनर्जी बचाती है और ऑटो ऑफ खूबी है। इलेक्ट्रिक कैटल पानी गर्म करने के बाद अपने आप बंद हो जाती है। कुछ समय के लिए कैटल में पानी गर्म रहता है। लॉक होने के कारण भाप बाहर नहीं आती है।

यह टिकाऊ है और इसके हैंडल मजबूत हैं। गिलास के ढक्कन से कैटल के अंदर होने वाला प्रोसेस को अच्छे से देख सकते हैं। इसमें पावर इंडिकेटर भी है। कैटल को साफ करना आसान है। इसका बैस 360 डिग्री तक घूम सकता है। इसकी क्षमता 1.8 लीटर की है जो बड़े परिवार के लिए अच्छी है। यह प्रोडक्ट 1 साल की गारंटी के साथ आता है।

किचोन इलेक्ट्रिक केटल
किचोन इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • ऑटो- ऑफ खूबी
  • कीमत- 1,495/-
  • एनर्जी बचाता है
  • लॉक
  • टिकाऊ और मजबूत हैंडल
  • गिलास का ढक्कन
  • इंडिकेटर
  • हीटिंग धातु
  • साफ करने में आसान
  • बैस घूमता है।
  • क्षमता- 1.8 लीटर
  • 1 साल की गारंटी

8. सेलो इलेक्ट्रिक केटल

वेबसाइट के अनुसार, सेलो ब्रांडड घर के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करने में सबसे आगे है। पूरी दुनिया में सेलो के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट किए जाते हैं। सेलो स्टेनलेस स्टील क्विक बॉयल 900 इलेक्ट्रिक कैटल में इंडिकेटर और खींचने वाला लॉक ढक्कन है।

इस बहुमुखी कैटल की क्षमता 1 लीटर की है। इसमें पानी गर्म, सूप और चाय बना सकते हैं। इसका ढक्कन खींचने से बंद और खुल जाता है। इसका मुंह बड़ा है जिससे इससे सामग्री अंदर और बाहर आसानी से डल और निकल जाती है। पानी उबलने पर कैटल अपने आप बंद हो जाती है। इसका बॉडी स्टेनलेस स्टील की है जिससे यह टिकाऊ बन जाती है। इसका हैंडल मजबूत है जिससे इसको पकड़ना आसान हो जाती है। पानी उबलने के बाद भी ढक्कन ठंडा रहता है। इसको साफ करना भी आसान है।

सेलो इलेक्ट्रिक केटल
सेलो इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • क्षमता- 1 लीटर
  • कीमत- 1,749/-
  • बड़ा मुंह
  • ऑटो- ऑफ
  • स्टेनलेस स्टील
  • टिकाऊ
  • हैंडल ठंडा रहता है।
  • इंडिकेटर
  • साफ करने में आसान

9. ला फोर्ट इलेक्ट्रिक केटल

इसकी क्षमता 1.8 लीटर की है। इसमें पानी जल्दी उबलता है और ज्यादा समय के लिए कैटल में गर्म भी रहता है। ला फोर्ट इलेक्ट्रिक कैटल 1.8 लीटर डबल वॉल स्टेनलेस स्टील कैटल फिसलती नहीं है।

पूरी कैटल स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है। स्टेनलेस स्टील होने के कारण यह पानी पीने के लिए सुरक्षित है। हैंडल को पकड़ना आसान है जिससे हाथ फिसलता नहीं है। यह एनर्जी बचाता है और इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है। कैटल 360 डिग्री घूम सकती है।

ला फार्टे इलेक्ट्रिक केटल
ला फार्टे इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • क्षमता- 1.8 लीटर
  • कीमत- 1,699/-
  • डबल वॉल सुरक्षा
  • एसएस बॉडी
  • एसएस पोट
  • एसएस ढक्कन
  • सुरक्षित अप्लायंस
  • हैंडल गर्म नहीं होता है।
  • केटल पकड़ने में आसान
  • एनर्जी बचाता है।
  • बैस घूमता है।

10. ऊषा इलेक्ट्रिक केटल

इस इलेक्ट्रिक केटल की क्षमता 1 लीटर की है। पानी उबालते समय और बाद में कैटल ठंडी रहती है। इसमें चाय, कॉफी के साथ- साथ अंडे भी उबला सकते हैं। इसमें पानी का इंडिकेटर है और पानी उबलने के बाद यह अपने आप बंद हो जाती है। ऊषा 1 लीटर ईके 3315 इलेक्ट्रिक कैटल की प्लास्टिक की बॉडी है जिससे शॉक नहीं लगता है।

इसको स्टोर करना आसान है। इसमें फिल्ट भी है जिसको निकाला जा सकता है और साफ भी किया जा सकता है। इसका बेस 360 डिग्री तक घूमता है । इसमें इंडिकेटर भी है जो कैटल के ऑन होने के बताता है। हीटिंग धातु को अच्छे से कवर किया गया है जिससे पानी के कारण कोई भी नुकसान होने के आसार ना के बराबर हो जाते हैं। इसकी प्लास्टिक की बॉडी है जिससे शॉक नहीं लगेगा और ढक्कन भी है जो लॉक हो जाता है। इसको काम करने के लिए 1200 वाट बिजली की जरूरत पड़ती है।

ऊषा इलेक्ट्रिक केटल
ऊषा इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • क्षमता- 1 लीटर
  • कीमत- 1,595/-
  • पानी, अंडे उबाल सकते हैं।
  • चाय, कॉफी बना सकते हैं।
  • पानी का लेवल देख सकते हैं।
  • ऑटो कट
  • तार मोड़कर रखने की सुविधा
  • स्टोर करना आसान
  • फिल्टर लगा हुआ है।
  • पावर इंडिकेटर
  • हीटिंग धातु
  • शॉक प्रूफ
  • ढक्कन लॉक हो जाता है।
  • 1200 वाट

11. ओरपेट इलेक्ट्रिक केटल

निर्माता के अनुसार, यह कंपनी गुजरात की है। यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यह क्लासी प्रोडक्ट बनाते हैं और नई- नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। ओरपेट ओईके-8137 1350-वाट कॉर्डलेस कैटल टिकाऊ है और इसके ढक्कन में लॉक है।

इस मोडर्न कैटल का डिजाइज आकर्षक है और टिकाऊ स्टेनलेस स्टील बॉडी है। ऑन- ऑफ का बटन हैंडल के ऊपर ही है। कैटल ऑन होने पर पावर इंडिकेटर से पता चल जाता है। काम करने के लिए कैटल को 1350 वाट बिजली चाहिए होती है। कैटल का हैंडल सही जगह लगाया गया है जिससे पकड़ने में आसानी होती है। ढक्कन लॉक हो जाता है जिससे पानी डालते समय और गिरता नहीं है। पानी उबलने के बाद कैटल अपने आप बंद हो जाती है। यह कैटल 1.2 लीटर की है और 1 साल की गारंटी के साथ आती है।

ओरपेट इलेक्ट्रिक केटल
ओरपेट इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • आकर्षक डिजाइन
  • कीमत- 1,390/-
  • टिकाऊ
  • स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • 1350 वाट
  • हैंडल सही जगह है।
  • ढक्कन लॉक हो जाता है।
  • ऑटो- ऑफ
  • 1.2 लीटर
  • 1 साल की गारंटी

12. बजाज 1 लीटर 1200- वाट कोर्डलेस केटल

वेबसाइट के अनुसार बजाज के प्रोडक्ट किफायती और स्टाइलिश होते हैं। इस ब्रांड के प्रोडक्ट सिंपल और इस्तेमाल करने में आसान होते हैं। बजाज 1 लीटर 1200- वाट कोर्डलेस कैटल टिकाऊ है और बिना तार वाली कैटल है।

इस कैटल की मदद से आप पानी उबाल सकते हैं, सूप बना सकते हैं और बाकी बेवरेज भी बिना परेशानी के गर्म कर सकते हैं। कैटल को इस्तेमाल करने के लिए 1200 वाट की बिजली चाहिए होती है जो ज्यादा नहीं है। इसकी बॉडी प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील की है जिससे यह ज्यादा टिकाऊ बन जाती है। इस कैटल में तार नहीं है जिससे इसको कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। पानी उबलने के बाद कैटल अपने आप बंद हो जाती है। यह यूजर फ्रेंडली है और 1 लीटर की है। यह प्रोडक्ट 2 साल की गारंटी के साथ आता है।

बजाज इलेक्ट्रिक केटल
बजाज इलेक्ट्रिक केटल

प्रोडक्ट की जानकारी:

  • कुशल
  • कीमत- 1,375/-
  • 1200 वाट
  • प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • टिकाऊ
  • बिना तार की कैटल
  • ऑटो कट
  • यूजर फ्रेंडली
  • 1 लीटर
  • 2 साल की गारंटी

इलेक्ट्रिक केटल खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

इलेक्ट्रिक केटल खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे जुड़ी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. उबलने की स्पीड

इलेक्ट्रिक कैटल को जल्दी से काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर ऐसा नहीं है तो आपको बेस्ट इलेक्ट्रिक कैटल खरीदने की जरुरत है। इलेक्ट्रिक कैटल की वाट की रेंज 1.7kW से 3kW तक होती है और बेस्ट इलेक्ट्रिक कैटल की वाट 3kW होनी चाहिए।

2. पकड़

पानी से भरी कैटल भारी हो जाती है जिसको पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इसलिए किसी भी कैटल को पकड़ना आसान और सुरक्षित होना चाहिए। कैटल खरीदने से पहले हैंडल की जांच अच्छे से कर लें और अगर आप कैटल को सही तरीके से पकड़ पा रहे हैं तो देर किस बात की है, कैटल खरीद लें।

3. आवाज

सुबह उठते ही आप कैटल में चाय, कॉफी के लिए पानी गर्म कर रहे हैं और कैटल बहुत तेज़ आवाज करती है। आप परेशान हो जाएंगे। इसलिए वही कैटल खरीदें जो आवाज नहीं करती है और पानी गर्म करते समय आपको आवाज से परेशान ना करें।

4. क्षमता

सामान्य तौर पर कैटल की क्षमता 1.5 लीटर से 1.7 लीटर के बीच में होती है। लेकिन 2000 रुपए के नीचे इलेक्ट्रिक कैटल कई क्षमता में ब्रांड के अनुसार उपलब्ध है। कैटल खरीदने से पहले यह जान लें कि आप कितने लोगों के लिए कैटल खरीद रहे हैं और एक बार में आपको कितने कप बनाने की जरुरत है।

5. पानी का फिल्टर

आपको ऐसी इलेक्ट्रिक कैटल खरीदनी चाहिए जिसके साथ फिल्यर आता है जो कैटल में डाली गई हर चीज़ को फिल्टर करने के बाद ही देता है। अगर फिल्टर को निकाला जा सकता है तो आपको इसे साफ करने की परेशानी लेनी की जरुरत नहीं है।

6. ठंडा ढक्कन

पानी उबलते समय भी इलेक्ट्रिक कैटस का ढक्कन ठंडा रहना चाहिए। कैटल का मुंह बड़ा होना चाहिए जिससे पानी आसानी से डाला जा सके।

7. तापमान कंट्रोल

अगर आपकी कैटल में तापमान कंट्रोल करना ऑप्शन है तो आपका काम और भी आसान हो जाता है।

8. हीटिंग धातु

इस बात का खास ध्यान रखें कि हीटिंग धातु कैटल के बेस में अच्छे से बंद हैं। अगर यह बाहर दिखाई दे रहे हैं तो पानी के संपर्क में आने से कैटल खराब हो सकती है।

9. सुरक्षा

इलेक्ट्रिक कैटल खरीदते समय यह देखें कि पानी उबलने के बाद कैटल अपने आप बंद हो जानी चाहिए, ढक्कन लॉक होना चाहिए, कैटल की बॉडी पानी गर्म करते समय ठंडी रहनी चाहिए और कैटल फिसलनी नहीं चाहिए।

Best Electric Kettle-mishry
अधिकतर कैटल में पानी उबलने के बाद कैटल अपने आप बंद हो जाती है।

10. सूखे उबलने से सुरक्षा

अगर कैटल में उबलने जितना पानी नहीं है तो अधिकतर कैटल अपने आप बंद जाती हैं। जिससे कैटल पानी ना होने पर जलती नहीं है।

11. किफायती

इलेक्ट्रिक कैट खरीदने से पहले अपने बजट का खास ध्यान रखें। अपनी जरुरत, बजट आदि को ध्यान में रखते हुए कैटल खरीदें।

12. लॉक

यह बहुत अच्छी बात है अगर इलेक्ट्रिक का ढक्कन लॉक हो जाए। यह खूबी तब काम आती है जब आपको कैटल में से कप में पानी डालने में परेशानी होती है। ढक्कन लॉक होने पर पानी बाहर नहीं गिरता है।

Best Electric Kettle-mishry
ढक्कन लॉक होने पर पानी बाहर नहीं गिरता है।

इलेक्ट्रिक केटल में पानी उबालने में कितना समय लगता है?

लोग कई तरह से पानी गर्म करते हैं। कुछ लोग पैन, गैस स्टोव या फिर इंडक्शन पर पानी गर्म करते हैं। बाकी सभी तरीको के मुकाबले इलेक्ट्रिक केटल में पानी गर्म करना सबसे कुशल तरीका है। इलेक्ट्रिक केटल में जैसे ही पानी गर्म होता है वैसे ही इलेक्ट्रिक केटल अपने आप बंद हो जाती है, पानी गिरने के आसार कम होते हैं, पानी जल्दी गर्म हो जाता है।

आप सोच रहे होंगे कि इलेक्ट्रिक केटल में बाकी तरीको के मुकाबले पानी जल्दी गर्म कैसे हो जाता है। जब आप इलेक्ट्रिक केटल में पानी उबालते हैं तो आप बंद जगह में पानी उबाल रहे हैं जिससे हीट बाहर नहीं जा पाती है। सारी हीट अंदर ही रहती है जिस कारण इलेक्ट्रिक केटल में पानी जल्दी गर्म हो जाता है।

ऊर्जा संरक्षण का नियम (law of Conservation of energy) कहता है कि पानी को उसी तापमान में गर्म करने के लिए आपको उसी मात्रा में एनर्जी डालने की जरुरत है। उदाहरण के तौर पर, अगर इलेक्ट्रिक केटल 1000 वाट की है तो यह पानी उबालने के लिए 1000 जूल एनर्जी ट्रांसफर करेगा जिससे पानी उबलने का प्रोसेस जल्दी हो जाता है।

सारांश

इलेक्ट्रिक कैटल को आप कई काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना के छोटें- मोटे काम करने के लिए कैटल बहुत काम आती है। बेस्ट इलेक्ट्रिक कैटल खरीदना थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन इस आर्टिकल की मदद से आप 2000 रुपए से कम कीमत की बेस्ट इलेक्ट्रिक कैटल की जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। कुछ कैटल की तार छोटी हो सकती है या फिर कुछ कैटल अपने आप बंद नहीं होती हैं लेकिन इसके बावजूद इसको कुशल तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

हमारे टॉप पिक कुछ इस प्रकार हैं: प्रेस्टीज इलेक्ट्रिक केटल, कैंट इलेक्ट्रिक केटल, सेलो इलेक्ट्रिक केटल।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments