दिवाली 2019- दिवाली की शाम के लिए बेस्ट स्नैक्स लिस्ट
दिवाली 2019 के समय परिवार और दोस्त मिलते हैं जिसके लिए परफेक्ट स्नैक्स होने जरुरी हैं। इसके लिए मिश्री ने आपका काम आसान कर दिया है और हम आपके लिए स्नैक्स की लिस्ट लेकर आएं हैं जो आपकी दिवाली की शाम को यादगार बना देंगे।
त्योहार का मौसम आ गया है खासकर दिवाली के त्योहर को भारत में बहुत धूम- धाम के साथ मनाया जाता है। इस समय को आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर यादगार बनाते हैं। दिवाली 2019 की शाम दोस्तों और परिवार वालो के साथ परफेक्ट स्नैक्स के साथ यादगार बनाने के लिए हम आपकी मदद करेंगे। कार्ड पार्टी आपनो के साथ समय गुजारने के लिए परफेक्ट तरीका है। मार्किट में अब कई सारे स्नैक्स उपलब्ध हैं, इनमें से आपको बस बेस्ट स्नैक्स का चुनाव करना है। आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए फ्राइड एंड टेस्टिड प्रोडक्ट लेकर आएं हैं जो दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट हैं।
इस साल मिश्री पर हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आएं हैं जो सामान्य गिफ्ट से थोड़े हटकर हैं और जिनको आप ज्यादा मात्रा में भी खरीद सकते हैं। हमारी सलाह हमेशा की तरह भरोसेमंद है क्योंकि यह सभी गिफ्ट हमारे द्वारा रिव्यू किए जाते हैं और हमारे अनुभव के आधार पर ही आपको सलाह दी जाती है।
विषय सूची
बेस्ट रेडी-टू-ईट स्नैक्स दिवाली 2019 के लिए
1. आईटीसी मास्टरशेफ चीज़ कॉर्न ट्राएंगल
पोटेटो एंड चीज़ स्नैक्स हर हाउस पार्टी के लिए जरुरी होते हैं। यह छोटे क्रंची फ्राइड स्नैक्स समय और टेबल को अच्छा बना देते हैं। आईटीसी मास्टरशेफ चीज़ कॉर्न ट्राएंगल हमारे बेस्ट पोटेटो एंड चीज़ स्नैक्स रिव्यू का विजेता है। यह स्वादिष्ट स्नैक्स आपके महमानों के लिए बेस्ट है।
आईटीसी मास्टरशेफ चीज़ कॉर्न ट्राएंगल, 320 ग्राम
इसमें पोटेटो और चीज़ सही मात्रा में होने से यह सबसे बेस्ट स्नैक्स हैं। इसको आप साइड डिश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मात्रा- 320 ग्राम, कीमत- 149/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
2. आईटीसी मास्टरशेफ चिकन नगेट्स
चिकन नगेट्स मीट स्वाद के लिए अच्छे हैं। हमारे स्वादिष्ट चिकन नगेट्स ब्रांड रिव्यू में आईटीसी मास्टरशेफ चिकन नगेट्स हमारा टॉप पिक रहा है। इसका फ्लेवर, टैक्शर और दिखने में यह लाजवाब है। यह क्रंची है जिससे मुंह में पानी आ जाता है।
आईटीसी मास्टरशेफ चिकन नगेट्स, 450 ग्राम
आईटीसी के चिकन नगेट्स को हमने टॉप पिक चुना है। यह बाहर से क्रंची और अंदर से जूसी होने के कारण यह हमारे रिव्यू का विजेता है। इसका स्वाद वैसा ही है जैसा हम चाह रहे थे।
मात्रा- 450 ग्राम, कीमत- 225/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
3. मैक्केन आलू टिक्की- मजेदार मसाला
यह हर भारतीय को पसंद है, भारतीय पार्टी में आलू टिक्की से ज्यादा अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। इसको दही जिसको चाट के रुप में या फिर हरी चटनी के साथ अकेले भी खा सकते हैं। डिप फ्राई किए गए इन स्नैक्स को हम अपने बचपन से खाते आ रहे हैं। लेकिन अगर आप फ्रोजन आलू टिक्की को ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है। हमारे स्वादिष्ट आलू टिक्की रिव्यू में हमारा टॉप पिक मैक्केन आलू टिक्की है क्योंकि इसमें बैलेंस फ्लेवर और बाहर से यह क्रंची भी है।
मैक्केन आलू टिक्की- मज़ेदार मसाला
मैक्केन की फ्रोज़न आलू टिक्की मार्किट में सबसे बेस्ट है। यह क्रिस्पी है जिससे हम आलू टिक्की के असली स्वाद से रुबरु होते हैं।
मात्रा- 400 ग्राम, कीमत- 90/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
4. आईटीसी लेबानीज फलाफल कबाब
आईटीसी ब्रांड के सभी प्रोडक्ट की हर बाइट बहुत अच्छी होती है। इस बार यह फलाफल कबाब का स्वाद लेकर आएं हैं। इन फ्रोजन स्नैक्स ने हमारी दिवाली 2019 की स्नैक्स लिस्ट में जगह ली है। इसमें धनिया, जीरा और अमजोद का फ्लेवर है।
इसमें जीरा, धनिया और अजवायन का फ्लेवर होने से यह स्नैक्स परफेक्ट हैं।
मात्रा- 230 ग्राम, कीमत- 100/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
5. लेज़ क्लासिक सोलटिड चिप्स
चाहे आपको स्पाइसी पसंद हो या फिर स्वीट पसंद हो, यह बात तो है कि सभी को प्लेन चिप्स पसंद आते है। प्लेन चिप्स क्रिस्पी और क्रंची होते हैं। यह आपकी दिवाली 2019 की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हमारे रिव्यू स्वादिष्ट क्लासिक सोलटिड पोटेटो चिप्स में लेज़ विजेता बना है। इसमें नमक और स्टार्ची फ्लेवर का परफेक्ट मिक्स है।
लेज़ पोटेटो चिप्स क्लासिक सोलटिड
लेज़ पोटेटो चिप्स क्लासिक सोलटिड स्नैक्स में नमकीन और क्रंची फ्लेवर का परफेक्ट बैलेंस है। अगर आपको रिब्ड चिप्स पसंद हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। यह नमक, आलू और रिफाइंड ऑयल से बने हुए हैं।
मात्रा- 90 ग्राम, कीमत- 35/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
6. अंकल चिप्स प्लेन सोलटिड
इसमें सही मात्रा में नमक डाला गया है। अंकल चिप्स वेफर स्टाइल चिप्स के लिए परफेक्ट चिप्स हैं। यह चिप्स अल्ट्रा- थिन और सुपर क्रंची हैं जिनको आप खाते ही रह जाएंगे।
अंकल चिप्स खाने के बाद आपको और चिप्स खाने का मन करेगा। नमक और क्रंच के परफेक्ट बैलेंस के साथ यह वेफर कैटेगरी में टॉप पिक है।
मात्रा- 55 ग्राम, कीमत- 20/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
हालांकि अपनी पार्टी के लिए स्नैक्स का चुनाव करना आपकी खुद की पसंद है। हम आपके लिए रिव्यू किए गए स्नैक्स को लेकर आएं हैं। दिवाली के त्योहार को पूरे देश में धूम- धाम से मनाया जाता है। इसलिए स्नैक्स को चुनते समय आपको कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए। दिवाली 2019 पार्टी के लिए हम आपके लिए बेस्ट स्नैक्स लेकर आएं हैं।