बेस्ट छाछ ब्रांड कौन- सी है- मिश्री रिव्यू (Best Chhaas/Buttermilk Brand To Buy – Mishry Reviews)
best chhaas brand

बेस्ट छाछ ब्रांड कौन- सी है- मिश्री रिव्यू (Best Chhaas/Buttermilk Brand To Buy – Mishry Reviews)

बेस्ट छाछ को चुनने के लिए हमने पॉपुलर ब्रांड की छाछ को अपने रिव्यू के लिए चुना है। छाछ को टेस्ट करने के बाद हमने अपने रिव्यू को तैयार किया है। इसका रिजल्ट जानने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

गर्मियों में छाछ पीने के फायदे कई हैं और इसको पीने से गर्मी सहन करने की हिम्मत मिल जाती है। इसलिए इस रिव्यू में हम आपके लिए बेस्ट छाछ की जानकारी लेकर आए हैं। हमने 5 ब्रांड की छाछ को अपने रिव्यू में शामिल किया है। स्वाद और हेल्थ को देखते हुए हमारे रिव्यू में मदर डेयरी तड़का छाछ ने 1 नंबर का स्थान प्राप्त किया है। बेस्ट छाछ से जुड़ी अधिक जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

 

बेस्ट छाछ- मदर डेयरी तड़का छाछ

 

mother dairy chach-mishry

मदर डेयरी तड़का छाछ

मदर डेयरी तड़का छाछ स्पाइसी है जिसमें जीरा, दही और हरी मिर्च का स्वाद है। इस छाछ के स्वाद को हरी मिर्च के स्वाद ने और भी अच्छा बना दिया है। ब्रांड का कहना है कि मदर डेयरी तड़का छाछ में कोई भी प्रिजरवेटिव नहीं है। यह छाछ हरे रंग की बोतल में आती है जिसको हाथ में लेना आसान है और आप छाछ को कहीं भी पी सकते हैं।

मात्रा- 200 एमएल, कीमत- 10/- रुपए*

*रिव्यू के समय

 

यह भी ट्राए करें- अमूल मस्ती स्पाइज्ड बटरमिल्क

 

 

ब्रांड रिव्यूड

मदर डेयरी तड़का छाछ (बिग बास्किट पर खरीदें)

अमूल मस्ती स्पाइज्ड बटरमिल्क (बिग बास्किट पर खरीदें)

 

जिन ब्रांड को हमने रिव्यू के लिए चुना

मदर डेयरी मसाला छाछ (बिग बास्किट पर खरीदें)

पेपर बोट बटरमिल्क (बिग बास्किट पर खरीदें)

वेरका नमकीन लस्सी (बिग बास्किट पर खरीदें)

 

हमने ब्रांड को कैसे चुना-

हमने आसानी से मिलने वाली ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है। हमने उन ब्रांड को शामिल किया है जो बटरमिल्क/ छाछ/ नमकीन लस्सी बनाते हैं। छाछ सिर्फ गर्मी के समय मिलती है इसलिए हमने ब्रांड के मामले में कोई रुकावट नहीं की है। रिव्यू के समय हमने स्वाद, सुविधा और हेल्थ को ध्यान में रखा है। रिव्यू के समय हमने यह बात नोटिस की है कि सभी ब्रांड की छाछ में सिर्फ फ्लेवर का फर्क है। कुछ ब्रांड हरी मिर्च का फ्लेवर इस्तेमाल करते हैं, कुछ जीरे का फ्लेवर और कुछ अदरक के फ्लेवर का इस्तेमाल करते हैं।

हमने पैकेजिंग में दोनों टेट्रा पैक और बोतल की छाछ को रिव्यू में लिया है।

मदर डेयरी छाछ का स्वाद सबसे अलग और अच्छा होने के कारण हमारे रिव्यू में इसको नंबर 1 का स्थान दिया गया है। इसके अलावा मसाला छाछ भी है जो टेट्रा पैक में आती है।

रिव्यू के लिए जिन ब्रांड को हमने चुना है वो आपको आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर में मिल जाएंगी।

 

mother dairy chach-mishry
मदर डेयरी तड़का छाछ और मदर डेयरी मसाला छाछ

 

यह रिव्यू किसके लिए है?

गर्मी में छाछ एक ऐसी चीज है जो आपको ठंडा महसूस करवाती है। सभी लोगों के पीने का अलग अलग तरीका और स्वाद होता है। कुछ लोगों को जीरे के साथ छाछ पसंद है तो कुछ लोगों को सिर्फ नमक के साथ पसंद है। इसके अलावा धनिया या फिर कड़ी पत्ता भी मिलाया जाता है। घर की बनी छाछ से अच्छा तो कुछ नहीं होता लेकिन अगर आपको घर जैसा मिलता झुलता स्वाद चाहिए हैं तो आप इस आर्टिकल में दिए गए रिव्यू की मदद ले सकते हैं।

जरुरी सूचना- मार्किट से लस्सी खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वो दूध और दही से बनी होनी चाहिए, साथ ही दुकानदार के पास अच्छे से ठंडी करने की सुविधा होनी चाहिए। टेट्रा पेक को फ्रिज़ की जरुरत नहीं होती है लेकिन जो बोतल में आती है उनको ठंड़ा रखने की जरुरत होती है। मार्किट से छाछ खरीदने से पहले आप उसकी सेल्फ लाइफ (एक्सपायरी डेट) ध्यान से देख लें और बोतल को भी ध्यान से देखकर खरीदें।

 

हमने कैसे जांच की-

हमने सभी ब्रांड की छाछ को कई बार बिना नाम देखे चखा है। साथ ही हमने सभी ब्रांड की पैकिंग पर दी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ा है क्योंकि स्वाद के साथ साथ हमने हेल्थ पर भी ध्यान दिया है।

 

निष्कर्ष

हमारे रिव्यू के अनुसार मदर डेयरी तड़का छाछ सबसे अच्छी छाछ है जो आपको गर्मी के मौसम में फ्रैश कर देगी। यह स्वाद में भी और हेल्थ में भी नंबर 1 है।

 

mother dairy chach-mishry

मदर डेयरी तड़का छाछ

मदर डेयरी तड़का छाछ स्पाइसी है जिसमें जीरा, दही और हरी मिर्च का स्वाद है। इस छाछ के स्वाद को हरी मिर्च के स्वाद ने और भी अच्छा बना दिया है। ब्रांड का कहना है कि मदर डेयरी तड़का छाछ में कोई भी प्रिजरवेटिव नहीं है। यह छाछ हरे रंग की बोतल में आती है जिसको हाथ में लेना आसान है और आप छाछ को कहीं भी पी सकते हैं।

मात्रा- 200 एमएल, कीमत- 10/- रुपए*

*रिव्यू के समय

 

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

 

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments