बेस्ट बिस्किट- सभी रिव्यू के विजेता
हमने पिछले कुछ महीनों में हमने बहुत सारे स्नैक्स का रिव्यू किया है। यह क्रीम से भरे हुए, शुगर कोटिड, फाइबर से भरपूर या फिर चॉकलेट चिप्स से भरपूर हो सकते हैं। यहां से आप बेस्ट बिस्किट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बिस्किट या फिर कुकीज़, बिना किसी शक के हमेशा नंबर 1 स्नैक्स रहेंगे। यह आपको अलग- अलग फ्लेवर जैसे कि मीठा, नमकीन या फिर दोनों मीठा- नमकीन स्वाद में आसानी से मिल जाते हैं। आटे से बने हुए इन स्नैक्स को चाय औ कॉफी के साथ मज़े से खाया जाता है। यह क्रीम से भरे हुए, शुगर कोटिड, फाइबर से भरपूर या फिर चॉकलेट चिप्स से भरपूर होते हैं। हमने पिछले कुछ महीनों में बहुत सारे स्नैक्स का रिव्यू किया है। मिश्री पर, यह सारे स्नैक्स फाइड एंड टेस्टिड हैं। इसका मतलब है हम उस चीज़ को खरीदने की सलाह नहीं देते हैं जबतक हम खुद उसे ट्राए न कर लें। यहां से आप बेस्ट बिस्किट और कुकीज़ की लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिनको हमारे द्वारा हमने पिछले कुछ महीनों में रिव्यू किया है।
विषय सूची
हमारे सभी रिव्यू से बेस्ट बिस्किट
1. बेस्ट टेस्टिंग क्रैकर्स
टी- टाइम में स्वीट- सोल्टी स्नैक्स चाय के समय को और भी मज़ेदार बना देते हैं। इन स्नैक्स में नमक, हर्ब या फिर बीज डाले जाते हैं जिससे यह बाकी बिस्किट के मुकाबले पोषण के मामले में बेहतर होते हैं। लेकिन हम इनको पोषण की कमी पूरी करने के लिए नहीं कहते हैं। यह क्रिस्प होते हैं।
हमने भारत की दो पॉपुलर क्रैकर्स ब्रांड के बीच मुकाबला किया है- ब्रिटानिया 50-50 और पारले क्रेकजैक। यह पता लगाने के लिए कि किसमें स्वीट और सोल्टी फ्लेवर का परफेक्ट बैलेंस है। इस रिव्यू में पारले क्रेकजैक विजेता बना है (आप रिव्यू विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं)।
इसकी हर बाइट में क्रंच के साथ मीठा और नमकीन स्वाद है जो इसको टॉप पिक बनाता है।
कीमत- 30/- रुपए*
*रिव्यू के समय
2. स्वादिष्ट चोको चिप कुकीज़
यह अधिकतर सभी लोगों की फेवरेट कुकीज़ होती हैं अगर आपको खाने से कोई पाबंदी नहीं है। इसका जन्म यूएस में हुआ है, इसका फ्लेवर सबसे अलग है क्योंकि इसमें चॉकलेट चिप यानी की चॉकलेट के टुकड़ों को डाला जाता है। इसको बनाने के लिए शुगर पाउडर (ब्राउन और सफेद), वैनिला फ्लेवर, आटा बैकिंग पाउडर के साथ, छोटे चॉकलेट के टुकड़े।
मिश्री पर हमने देश में मौजूद चॉकलेट चिप कुकीज़ का रिव्यू किया है। इस रिव्यू से हमने यह पता लगाया है कि चॉकलेट चिप कुकीज़ में चॉकलेट चिप और इनका टैक्शर परफेक्ट होना चाहिए। हमारे रिव्यू में पारले मिलानो विजेता रहा है (आप रिव्यू विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं)।
पारले मिलानो कुकीज़, 120 ग्राम
इसका स्वाद बहुत अच्छा है साथ ही इसमें बड़े चॉकलेट चिप के टुकड़े हैं। इसमें सही मात्रा में क्रंच है जो इसको हमारा टॉप पिक बनाता है।
मात्रा- 120 ग्राम, कीमत- 47.50/- रुपए*
*रिव्यू के समय
संबंधित आर्टिकल
#फर्स्टइंप्रेशन- पारले मिलानो मिनीज़ चॉकलेट चिप कुकीज़।
#फर्स्टइंप्रेशन- हाइड एंड सीक चोको रोल्स।
3. बेस्ट डायजेस्टिव बिस्किट
इनका स्वाद सभी लोगों को पसंद नहीं आता है लेकिन इससे आप रोजाना का पोषण प्राप्त कर सकते हैं। यह पाइबर, प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते हैं और अलग- अलग फ्लेवर और जरुरत के अनुसार भी मिलते हैं। आधा- मीठा बिस्किट का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ है जो अब पूरी दुनिया में पॉपुलर है। इसका मकसद डायजेशन से जुड़ा हुआ है इसलिए इसका नाम डायजेस्टिव बिस्किट रखा गया है। यह बिस्किट दुनिया में टॉप 10 स्नैक्स में से हैं जिनको चाय के साथ खाया जाता है।
देश में मौजूद डायजेस्टिव बिस्किट को हमने अपने रिव्यू में शामिल किया है। यह जानने के लिए कि बेस्ट स्वाद, क्रंच और पोष्टिक आहार किस डायजेस्टिव बिस्किट में है। हमारे रिव्यू में क्रेमिका डाइजेस्टिव हाई ब्रान बिस्किट विजेता रहा है (आप रिव्यू विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं)।
क्रेमिका डाइजेस्टिव हाई ब्रान बिस्किट
क्रेमिका हमारे रिव्यू में नंबर वन पर आया है। यह बिस्किट स्वाद के साथ साथ हेल्द के मामले में भी नंबर वन पर है। इस बिस्किट में हाई फाइबर है और साथ ही इसकी कीमत भी सामान्य है। क्रेमिका ब्रांड अपने सॉस, सूप के लिए मशहूर है। यह डाइजेस्टिव बिस्किट स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्दी भी है।
मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 20/- रुपए*
*रिव्यू के समय
4. ओट्स कुकीज़
हालांकि यह बिस्किट डायजेस्टिव बिस्किट की तरह है लेकिन इन बिस्किट अलग से पॉपुलर हो गए हैं। ओट्स के फायदो को देखते हुए इन कुकीज़ को ओट्स से बनाया गया है। ओट्स होने के कारण इनमें फाइबर की मात्रा भरपूर है। ओट्स बिस्किट से लोग स्नैक्स के नाम पर सेहतमंद भी खा सकते हैं।
हमने ब्रिटानिया और सनफीस्ट के बीच स्वाद का मुकाबला किया है और इन दोनों में से ब्रिटानिया हमारे रिव्यू का विजेता रहा है जो आपकी रोजाना की शुगर की मात्रा को कम करता है और सेहतमंद जिंदगी देता है (आप रिव्यू विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं)।
ब्रिटानिया न्यूट्री चॉइस- कुकीज़ (ओट्स) बिस्किट, 150 ग्राम
ब्रिटानिया न्यूट्री चॉइस में शुगर बहुत कम है। अगर आप अपनी डाइट से शुगर को कम करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
कीमत- 60/- रुपए*
*रिव्यू के समय
5. बोरबन- स्टाइल बिस्किट
यह सैंडविच- स्टाइल बिस्किट है जो चॉकलेट के आटे से बना हुआ है। चॉकलेट फ्लेवर का बिस्किट को चॉकलेट की फिलिंग दी गई है जिससे चॉकलेट का स्वाद दो गुना हो जाता है और साथ ही मीठे में कड़वनेपन का भी स्वाद आता है।
हमने अपने रिव्यू में बोरबन बिस्किट की ब्रांड को शामिल किया है। इस रिव्यू में ब्रिटानिया बोरबन अपने चॉकलेटी फिलिंग के कारण विजेता बना है (आप रिव्यू विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं)।
ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल दो बिस्किट का परफेक्ट सैंडविच है जिसके बीच में डीप चॉकलेट फ्लेवर की फिलिंग है। क्रीमी फिलिंग बहुत ज्यादा मीठी नहीं थी। बाकी ब्रांड के मुकाबले यह सबसे स्वादिष्ट है।
मात्रा- 150 ग्राम, कीमत- 20/- रुपए*
*रिव्यू के समय
6. बेस्ट क्रीम फिल्ड बिस्किट
बोरबन में चॉकलेटी फिलिंग होती है लेकिन स्वाद, आकार और टैक्शर के कारण इसको इस कैटेगरी में शामिल नहीं किया गया है। जिन बिस्किट में क्रीम होती है इनको अकेले खा सकते हैं या फिर दूध के अलावा यह किसी औ बेवरेज के साथ नहीं खाए जाते हैं।
सनफीस्ट डार्क फैंटसी (Sunfeast Dark Fantasy) चोको फिल्स, 300 ग्राम
डार्क फैंटसी में चॉकलेट बीच में भरी हुई है। इसको खाते ही चॉकलेट और क्रिस्प कुकी का बराबर स्वाद आता है।
मात्रा- 300 ग्राम, कीमत- 88/- रुपए*
*रिव्यू के समय
पारले मिलानो और सनफीस्ट डार्क फैंटसी में से सनफीस्ट चॉकलेटी क्रीम फील्ड होने के कारण इस रिव्यू का विजेता रहा है (आप रिव्यू विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं)।
संबंधित आर्टिकल
#फर्स्टइंप्रेशन- ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलश।
बेस्ट पार्टी स्नैक्स- मिश्री के द्वारा फ्राइड एंड टेस्टिड।
आखिर में
कुछ भी कहा जाए, कुकीज़ और बिस्किट इसके कई सारे रुप हैं लेकिन ज्यादातर इनको स्वाद, सूरत और टैक्शर के कारण पसंद किया जाता है। यह क्रीम से भरे होते हैं जो मीठे से साथ- साथ नमकीन का भी स्वाद देते हैं। बिस्किट एक ऐसा स्नैक्स है जिसको आप कभी भी और कहीं भी खा सकते हैं। कोई भी पार्टी बिना स्नैक्स के अधूरी होती है इसलिए हर पार्टी के स्नैक्स चुनना भी एक बहुत जरुरी काम होता है। इसके साथ ही ट्रेवल करते समय यह आपका साथ देते हैं और सफर को और भी यादगार बना देते हैं।