बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण रिव्यू (Baidyanath Triphala Churn Review)
Triphala Churn review

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण रिव्यू (Baidyanath Triphala Churn Review)

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण (Baidyanath Triphala Churn) बनाने के लिए आंवला, हरीतकी और बहेड़ा का इस्तेमाल किया गया है। इस आयुर्वेदिक दवा के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

मिश्री रेटिंग

टैक्शर
4 / 5
4
पोषण लेबल
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण (Baidyanath Triphala Churn) हर्बल रेचक (herbal laxative) है जो पाउडर के रूप में उपलब्ध है। चूर्ण बनाने के लिए आंवला, हरीतकी और बहेड़ा का इस्तेमाल किया गया है। चूर्ण का फ्लेवर खट्टा और कड़वा है।

आजकल की डाइट में प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड की मात्रा बढ़ गई है। जिस वजह से पेट की दिक्कत जैसे कि रुकावट, अपच आम हो गई है।

हालांकि होल ग्रेन, फाइबर, प्रोटीन और सेहतमंद फैट से भरपूर बैलेंस डाइट के फायदे कई सारे हैं। लेकिन त्रिफला सदियों पुरानी आयुर्वेदिक औषधि है जिसे पेट और दांत की दिक्कत से राहत पाने के लिए जाना जाता है। त्रिफला का उपयोग 1000 साल से ज्यादा समय से किया जा रहा है और अब यह फिर से पॉपुलर हो गया है।

हमने बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण ऑनलाइन ऑर्डर किया था और इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण से जुड़ी जरूरी बातें

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण हर्बल रेचक (herbal laxative) है जिसे तीन फलों के इस्तेमाल से बनाया गया है – आंवला, बहेड़ा और हरीतकी। इस हर्बल मिश्रण का इस्तेमाल पेट की परेशानी से राहत पाने के लिए किया जाता है। 

आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है जिसका स्वाद खट्टा और टैक्शर फाइबर होता है। इसके साथ ही आंवला को अमीनो एसिड और मिनरल्स लेने का अच्छा आधार माना जाता है।

बहेड़ा विश्वसनीय हर्बल औषधि है जिसे एंटी- इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण जाना जाता है। 

हरीतकी एक पौधा है जिसके हरे रंग के फल को आयुर्वेद में ‘दवा का राजा’ कहा जाता है। हरीतकी फ्लेवोनॉयड्स और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण जाना जाता है जिसका इस्तेमाल कब्ज और डाइजेशन की परेशानी से राहत पाने के लिए किया जाता है।

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण पाउडर रूप में उपलब्ध है जो जीएमपी- प्रमाणित प्रोडक्ट है और प्लांट बेस्ड सामग्री के इस्तेमाल से बनाया गया है। इससे अधिक और विस्तार से जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं। 

1. उपयोग की जानकारी

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का सेवन 6 ग्राम -12 ग्राम गर्म पानी में खाली पेट करने की सलाह दी जाती है।

2. सामग्री

यह वेगन फ्रेंडली चूर्ण है जिसकी सामग्री कुछ इस प्रकार है – बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण के 5 ग्राम में 1.67 ग्राम आंवला, बहेड़ा और हरीतकी है।

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण - पैकेजिंग
बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण - पैकेजिंग
बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण बनाने के लिए आंवला, हरीतकी और बहेड़ा का इस्तेमाल किया गया है।
बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण बनाने के लिए आंवला, हरीतकी और बहेड़ा का इस्तेमाल किया गया है।

3. स्वाद

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का स्वाद खट्टा है जो आंवला के कारण है। आखिर में स्वाद कड़वा आता है। पूरी तरह से कहा जाए तो बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का स्वाद थोड़ा तीखा है।

4. फ्लेवर

हमें आंवला का खट्टापन महसूस हो रहा था। विटामिन सी से भरपूर फलों का फ्लेवर खट्टा था। इसके साथ ही आखिर में कड़वा स्वाद भी आ रहा था।

5. रंग और टैक्शर

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का टैक्शर बारीक पाउडर की तरह है। यह बहुत आसानी से पानी में घुल जाता है। चूर्ण का रंग हल्का भूरा है। 

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण
बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण

6. कीमत

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण के 500 ग्राम पैक की कीमत 179/- रुपए है।

7. पोषण की जानकारी

त्रिफला चूर्ण में कैलोरी की मात्रा कम है। इसमें किसी तरह का फैट या प्रोटीन नहीं है। हालांकि 1 चम्मच (3 ग्राम) बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण से 10 कैलोरी मिलती है।

8. उपलब्धता

हमने बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण अमेज़न से ऑर्डर किया था। यह आयुर्वेदिक चूर्ण अधिकतर स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण टेबलेट और जूस के रूप में भी उपलब्ध है।

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण रिव्यू

जरूरी बातें बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण
कीमत 179/- रुपए
सामग्री बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण के 5 ग्राम में 1.67 ग्राम आंवला, बहेड़ा और हरीतकी है।
मात्रा 500 ग्राम
शेल्फ लाइफ 2 साल
कैलोरी 1 चम्मच में 10 कैलोरी

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण आयुर्वेदिक रेचक है जिसे आंवला, बहेड़ा और हरीतकी के उपयोग से बनाया गया है। इसे प्लांट बेस्ड सामग्री से बनाया गया है जिस कारण से यह वेगन फ्रेंडली प्रोडक्ट (vegan friendly product) है।

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण रिव्यू के लिए हमने 1 गिलास (200 एमएल) गर्म पानी में आधा चम्मच बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण मिक्स किया था।

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण से जुड़ी अधिक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण गर्म पानी में मिक्स कर बनाएं
बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण गर्म पानी में मिक्स कर बनाएं

खूबियां

  • बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण बारीक पाउडर के रूप में आता है।
  • 1 पैक 500 ग्राम का आता है।
  • इसका सेवन वेगन डाइट फॉलो करने वाले कर सकते हैं।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 2 साल की है।
  • इसमें हमें खट्टा और कड़वा फ्लेवर आ रहा था।

अच्छी बातें

  • बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण आसानी से पानी में घुल जाता है।
  • इसका सेवन रोजाना किया जा सकता है।
  • बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण में रेचक गुणों के अलावा एंटी- बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण भी हैं।

बुरी बात

  • हमें इस प्रोडक्ट कोई बुरी बात नहीं मिली है।

किसके लिए बेस्ट है?

कब्ज, खाने के बाद पेट में रुकावट, एसिडिटी जैसी दिक्कत आमतौर पर हो जाती है। बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का सेवन खाली पेट सही मात्रा में करने से फायदे मिल सकते हैं। 

जिन लोगों को गंभीर पेट की समस्या है या फिर पहले से किसी तरह की दवा ले रहे हैं तो उन लोगों को इस प्रोडक्ट का सेवन नहीं करना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह लें। इसके साथ ही रोजाना कसरत, पूरे दिन सतर्क रहना, पानी पीना और फाइबर से भरपूर डाइट फॉलो करना भी उतना ही जरूरी है।

FAQs

1. बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण के फायदे क्या हैं? (What is Baidyanath Triphala Churn good for?)

यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटी- इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। इस जड़ी- बूटी के उपयोग से बनाया गया है।

2. क्या बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का सेवन रोजाना कर सकते हैं? (Can we take Baidyanath Triphala Churn daily?)  

हां, इसकी मदद से शरीर के अंदर और बाहर के इंफेक्शन से बचाव रखने में मदद मिलती है।

3. बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण किस समय खाना चाहिए? (What is the best time to consume Baidyanath Triphala Churn?)

अधिक फायदे लेने के लिए इसका सेवन खाली पेट किया जाता है।

4. किसे बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का सेवन नहीं करना चाहिए? (Who should not take Baidyanath Triphala Churn?)

जो लोग डायबिटीज और हाइपरटेंशन की दवा का सेवन कर रहे हैं उन लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

5. क्या बैद्यनाथ चूर्ण वेट लॉस के लिए फायदेमंद है? (Is Baidyanath Triphala Churn good for weight loss?)

इससे शरीर से एक्स्ट्रा फैट निकालने में मदद मिल सकती है। लेकिन इसके बावजूद एक्टिव और फाइबर से भरपूर डाइट फॉलो करने की सलाह दी जाती है।

आखिर में

बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण के स्वाद, टैक्शर और इसका सेवन किस समय करना चाहिए से जुड़ी जानकारी के बारे में हमने विस्तार से बात की है।

आप त्रिफला चूर्ण का सेवन किस तरह करते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

4 1 vote
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments