अमूल ट्रू डेयरी बेस्ड ड्रिंक्स रिव्यू (Amul Tru Dairy-Based Drink Review)
अमूल ट्रू डेयरी बेस्ड ड्रिंक्स (Amul Tru Dairy-Based Drink) फलों के फ्लेवर से भरपूर हैं। हमने अमूल ट्रू लीची और ऑरेंज फ्लेवर का रिव्यू किया है।
मिश्री रेटिंग
Summary
अमूल ट्रू जूस (Amul Tru Juice) से बताए गए फ्लेवर मिलते हैं। इनकी स्थिरता मीडियम है और इन जूस को पीने के बाद अच्छा महसूस होता है और पेट भारी नहीं लगता है। अमूल ट्रू नॉन पल्पी जूस हैं जिनमें मिल्क सोलिड हैं। लेकिन बेवरेज देखने में या स्वाद में किसी भी तरह से मिल्की जैसा कुछ नहीं लगा। हमें अच्छा लगा कि अमूल ट्रू जूस ज्यादा मीठे नहीं हैं।
फ्रूट जूस दो तरह के हो सकते हैं- पहला, फ्रूट जूस शुगर से भरपूर हो सकते हैं, दूसरा, पल्पी और ताज़ा हो सकते हैं। भारत की सबसे बड़ी सहकारी डेयरी अमूल ने डेयरी बेस्ड 4 फ्रूट जूस लांच किए हैं- ऑरेंज, लीची, मैंगो और एप्पल। मिश्री में हमने लीची और ऑरेंज फ्लेवर का रिव्यू किया है। रिव्यू में हमने इनकी स्थिरता और स्वाद पर ध्यान दिया है। जब हमने सुना कि यह डेयरी बेस्ड फ्रूट जूस हैं तो हमें थोड़ा अजीब लगा। कैसे जूस डेयरी के साथ मिक्स हो सकता है? ध्यानपूर्वक लेबल पढ़ने और डेयरी बेस्ड जूस टेस्ट करने के बाद अमूल ट्रू जूस के बारे में हमारा यह कहना है।
विषय सूची
अमूल ट्रू जूस – फ्लेवर
*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इन प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 180 दिन की है।
- यह डेयरी बेस्ट ड्रिंक्स हैं।
- इनमें सिंथेटिक फूड कलर और फ्लेवर मिलाए गए हैं।
अमूल ट्रू जूस टेट्रा पैक और प्लास्टिक बोतल पैकेजिंग में उपलब्ध हैं। दोनों पैकेजिंग 180 एमएल की आती हैं जिसकी कीमत 10/- रुपए है। अमूल ट्रू लीची जूस सोलिड गुलाबी रंग के टेट्रा पैक में आता है वहीं ऑरेंज फ्लेवर ऑरेंज रंग के टेट्रा पैक में आता है।
क्विक रिव्यू
अमूल ट्रू जूस बिल्कुल भी मिल्की नहीं है और हमें जूस से आने वाला फलों का ताज़ापन अच्छा लगा है।
कीमत – 10/- रुपए*
मात्रा – 180 एमएल
*कीमत रिव्यू के समय
अमूल ट्रू डेयरी बेस्ड ड्रिंक – लीची फ्लेवर
सामग्री – मिलक सोलिड, शुगर, लीची फ्रूट (Lychee fruit preparation) (3%), सिट्रिक एसिड, प्रमाणित स्टेबलाइजर।
देखने में और स्थिरता – अमूल ट्रू लीची जूस का रंग मीडियम गाढ़ा है और जूस हलके गुलाबी रंग का है। जूस स्मूद है और इसमें पल्प नहीं है। यह बिल्कुल भी मिल्की नहीं लगता है।
स्वाद – अमूल ट्रू लीची की खुशबू ताज़ा, लाल और लीची से भरपूर है। जूस का स्वाद ताज़ा लगता है और ताज़ा लीची के बेहद करीब भी लगता है। खुशी की बात है कि इसका फ्लेवर सिंथेटिक नहीं लगता है। आमतौर पर लीची का स्वाद बहुत मीठा होता है और जो लोग कम मीठा पसंद करते हैं उनके लिए बहुत ज्यादा हो सकता है। लेकिन अमूल ट्रू लीची जूस में मिठास बैलेंस है। अगर आपको लीची फ्लेवर पसंद है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं।
अमूल ट्रू डेयरी बेस्ट ड्रिंक – ऑरेंज फ्लेवर
सामग्री – मिलक सोलिड, शुगर, ऑरेंज फ्रूट (Orange fruit preparation) (3%), सिट्रिक एसिड, प्रमाणित स्टेबलाइजर।
देखने में और स्थिरता – लीची फ्लेवर की तरह ही इसमें भी हमें मिल्की कुछ नहीं लगा। अमूल ट्रू ऑरेंज फ्लेवर का रंग गहरा नारंगी है। इसकी स्थिरता बिना पल्प वाले पेक्ड जूस की तरह है। बाकी ऑरेंज जूस की तरह यह बहुत गाढ़ा नहीं था।
स्वाद – जब भी हम ऑरेंज बेस्ड बेवरेज का रिव्यू करते हैं तब हम स्वीट और टैंगी फ्लेवर के बैलेंस को ध्यान में रखते हैं। इसके अलावा हम प्राकृतिक खट्टापन भी जूस में ढूंढते हैं। अमूल ट्रू ऑरेंज जूस ताज़ा संतरे के जूस के बेहद करीब है (बिना पल्प)। इस जूस में मिठास, खट्टापन और ताज़ा खट्टा फ्लेवर बहुत अच्छे से एक साथ आते हैं। यह एक स्वादिष्ट ऑरेंज फ्लेवर बेवरेज है।
आखिर में
अमूल के द्वारा बेवरेज लिस्ट में मज़ेदार प्रोडक्ट लाया गया है। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले बेवरेज से लेकर कैफीन बेवरेज तक, अमूल के कई नए प्रोडक्ट हैं। हमने अमूल ट्रू मिल्क बेस्ड जूस के दो फ्लेवर ट्राई किए हैं और इनमें मिल्की कुछ भी नहीं था। हालांकि पैक पर सबसे पहली सामग्री मिल्क सोलिड दी गई है लेकिन देखने में और स्वाद में कुछ भी मिल्की नहीं था। यह पीने में बहुत स्मूद लगती हैं और मार्किट में मौजूद कई जूस ड्रिंक्स को सख्त मुकाबला दे सकती हैं। स्मूदी और मीडियम स्थिरता के कारण हमें अमूल ट्रू जीस पसंद आएं हैं। अमूल ट्रू जूस के दोनों फ्लेवर स्वादिष्ट हैं और हमें लगता है कि कभी- कभी पीने के लिए यह बच्चों को पसंद आ सकते हैं। हमारे रिव्यू के लिए पोषण लेबल अहम हिस्सा होता है और सामग्री को लेकर हमारे पास कुछ सवाल थे। अमूल वेबसाइट से भी हमें यह जवाब नहीं मिले थे।
अमूल के अधिक बेवरेज
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।