एक्ट II पॉपकॉर्न – स्वीट पानी पूरी फ्लेवर पॉपकॉर्न रिव्यू (Act II Popcorn – Sweet Pani Puri Flavor Popcorn Review)
एक्ट II पॉपकॉर्न (Act II Popcorn) का नया और दिलचस्प फ्लेवर अच्छा स्नैक बन सकता है जिससे तीखे-मीठे गोल-गप्पे की याद आ जाती है।
मिश्री रेटिंग
SUPERB!
Summary
एक्ट II पॉपकॉर्न (Act II Popcorn) से स्ट्रीट- साटइल पानी पूरी की याद आ जाती है। मीठे-तीखे मसाले स्वादिष्ट हैं और पॉपकॉर्न क्रंची हैं। मसाले और पॉपकॉर्न का अनुपात बैलेंस है। हमें इस प्रोडक्ट का नयापन अच्छा लगा है और कैसे दो बिलकुल अलग सामग्री एक साथ बहुत अच्छे से आई हैं।
जब भी हम घर में मूवी देखते हैं तो पॉपकॉर्न का होना तो बनता है और यहां पर सबसे पहले एक्ट II पॉपकॉर्न दिमाग में आते हैं। इंस्टेंट पॉपकॉर्न सेक्शन में दो दशक से एक्ट II पॉपकॉर्न छाया हुआ है। क्लासिक बटर और एक्स्ट्रा बटर फ्लेवर तक, हिंदुस्तान की मार्किट में एक्ट II पॉपकॉर्न के फ्लेवर बहुत अच्छे से अपनाए गए हैं। एक्ट II पॉपकॉर्न का नया फ्लेवर – एक्ट II स्वीट पानी पूरी पॉपकॉर्न हमने ट्राई किया है। और रिव्यू के समय इसके स्वाद और क्रंच पर ध्यान दिया है। क्या पॉपकॉर्न से पानी पूरी फ्लेवर मिलता है? अगर हां, तो क्या यह स्वादिष्ट है? एक्ट II पॉपकॉर्न के नए फ्लेवर से जुड़ी जानकारी आप इस रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।
क्विक रिव्यू
एक्ट II पानी पूरी पॉपकॉर्न नया और स्वादिष्ट है!
कीमत – 30/- रुपए*
मात्रा – 59 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें फ्लेवर मिलाए गए हैं।
- इस प्रोडक्ट के 100 ग्राम में 516 किलो कैलोरी हैं।
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
पॉपकॉर्न पाउच – मक्का के दाने, रिफाइंड ताड़ का तेल (refined edible palm oil), नमक।
स्वीट पानी पूरी मसाला पाउच – शुगर, मसाले (सूखा आम का पाउडर, जीरा पाउडर), नमक, डीहाईड्रेटेड सब्जियां (ईमली पाउडर), एसिडिटी रेगुलेटर, कॉर्न स्टार्च और एंटी-केकिंग एजेंट।
विषय सूची
एक्ट II पॉपकॉर्न – स्वीट पानी पूरी फ्लेवर का क्विक रिव्यू
कीमत और पैकेजिंग – एक्ट II पॉपकॉर्न स्वीट पानी पूरी फ्लेवर हरे रंग की पाउच पैकेजिंग में आता है। पाउच के अंदर आपको दो और पाउच मिलेंगे। एक पाउच में मक्का के दाने हैं और दूसरे पाउच में पानी पूरी मसाला है। 59 ग्राम के एक्ट II पॉपकॉर्न की कीमत 30/- रुपए है।
कैसे बनाएं – इन्हें माइक्रोवेव नहीं किया जा सकता है। एक्ट II पॉपकॉर्न गैस पर या इंडक्शन पर बना सकते हैं। हमने एक्ट II पॉपकॉर्न भारी तली वाले सॉसपैन में बनाएं हैं। सबसे पहले हमने पॉपकॉर्न बनाएं और फिर पॉपकॉर्न बनने के बाद पानी पूरी मसाला डाला और अच्छे से मिक्स किया। पॉपकॉर्न बनाते समय हमने पानी पूरी मसाला नहीं डाला।
स्वाद – यह प्रोडक्ट टेस्ट करने से पहले हमें नहीं लगा था कि पॉपकॉर्न से इतना फ्लेवर मिल सकता है। क्योंकि किसको लगेगा कि पानी पूरी और पॉपकॉर्न का काम्बो अच्छा हो सकता है? सच कहा जाए तो हमें नहीं पता था कि यह इतने स्वादिष्ट हो सकते हैं। इसमें मसाले का स्वाद गोल-गप्पे की मीठी चटनी की तरह है जिसमें सूखे आम पाउडर का खट्टापन है।
आमतौर पर जब पॉपकॉर्न के ऊपर मसाले डालने होते हैं तब पॉपकॉर्न और मसाले का अनुपात बैलेंस नहीं होता है जिससे कुछ समय बाद पॉपकॉर्न खाना बोरिंग लग सकता है। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था। पॉपकॉर्न और मसाले का अनुपात बैलेंस है और पॉपकॉर्न पर मसाला अच्छे से चिपक जाता है। जब यह दोनों एक साथ आते हैं तो कोई भी एक दूसरे के ऊपर भारी या एक दूसरे के फ्लेवर को दबाता नहीं हैं।
सभी एक्ट II पॉपकॉर्न की तरह इनका क्रंच भी बहुत ज्यादा है। एक बार खाने के बाद आप इन्हें बार- बार खाना चाहेंगे। यह एक दिलचस्प प्रोडक्ट है जिसने वादे के अनुसार फ्लेवर दिया है। हमें अच्छा लगा कि प्रोडक्ट में नयापन है और ऐसे दो फ्लेवर साथ लाए गए हैं जिनके साथ आने की कोई उम्मीद नहीं कर सकता है।
यह एक अलग फ्लेवर है जिसके ग्राहक सीमित हो सकते हैं। कुछ लोग सामान्य बटर वाले पॉपकॉर्न से ज्यादा देर के लिए दूर नहीं रह सकते हैं। जिन लोगों को अलग- अलग स्नैक्स पसंद हैं या फिर हाउस पार्टी में दिलचस्प स्नैक्स शामिल करना चाहते हैं वो लोग एक्ट II पॉपकॉर्न का यह फ्लेवर ट्राई कर सकते हैं।
पॉपकॉर्न के अधिक रिव्यू
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।