मिश्री का सिर्फ एक ही मकसद है कि आप जिस तरीके से अपने किचन का सामान खरीदते हैं उस तरीके को बदल सकें। अब चाहे वो आटा, घी, तेल या फिर बड़े और छोटे अप्लायंस हो या फिर कुकिंग टूल्स जैसे पैन, ग्रेटर, चाकू आदि। हम आपको सही प्रोडक्ट खरीदने की सलाह देते हैं ताकि आप अपने घर एक अच्छा प्रोडक्ट लेकर आ सकें। मिश्री रिव्यू के दौरान हमारी यही कोशिश रहती है कि हर प्रोडक्ट एक जैसे टेस्टिंग से गुजरे। रिव्यू करने के लिए कुछ दिन और कई बार कुछ हफ्ते भी लग जाते हैं कि सबसे बेस्ट प्रोडक्ट कौन- सा है। ताकि वही हमारे यूज़र के पास जाए।
हमारे रिव्यू निष्पक्ष होते हैं और स्पांसर नहीं होते है।
जब आप हमारे दिए गए लिंक के माध्यम से आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तब हमें कुछ कमीशन मिल सकता है।
हमारे हर रिव्यू के आखिर में उसका प्रोसेस साफ और पारदर्शी रूप से बताया जाता है।
रिव्यू के लिए सैंपल
मिश्री के द्वारा कभी भी ब्रांड से फ्री सैंपल नहीं लिए जाते हैं। जब भी हम बड़े या छोटे अप्लायंस का रिव्यू करते हैं तब हम वो प्रोडक्ट खरीदते हैं और रिव्यू करने के बाद इन्हें वापस कर देते हैं। और यह बात हम अपने रिव्यू में भी बताते हैं।
महंगा प्रोडक्ट, डायरेक्ट ब्रांड उपभोक्ता द्वारा लिया जाता है और रिव्यू प्रोसेस के बाद वापस कर दिया जाता है।
हम फ्री प्रोडक्ट के बदले में कभी भी ‘अनुकूल’ रिव्यू नहीं करते हैं।
हम प्रोडक्ट को कैसे चुनते हैं-
रिव्यू के लिए प्रोडक्ट को विभिन्न कारण से चुना जाता है जैसे कि मौसम, जरूरत आदि। कई बार हम अपनी संपादकीय टीम के कहने पर भी प्रोडक्ट रिव्यू करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इन प्रोडक्ट पर रिव्यू होना जरूरी है। हम लोगों के द्वारा बताए गए प्रोडक्ट का भी रिव्यू करते हैं। हम किसी भी ब्रांड के अनुरोध पर कई ब्रांड का एक साथ प्रोडक्ट रिव्यू कभी नहीं करते हैं।
सवाल? mishryreviews@gmail.com पर लिखें।